नोकिया के एंड्रायड स्मार्टफोन लांच
काफी अफवाहों के बाद बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने अपना पहला एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया। इसमें नोकिया एक्स, नोकिया एक्स प्लस और नोकिया एक्स एल शामिल हैं।
By Edited By: Updated: Sat, 01 Mar 2014 01:51 PM (IST)
नई दिल्ली। काफी अफवाहों के बाद बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने अपना पहला एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया। इसमें नोकिया एक्स, नोकिया एक्स प्लस और नोकिया एक्स एल शामिल हैं।
नोकिया एक्स, एक्स प्लस और एक्स एल की कीमत क्रमश: कीमत 89 यूरो (करीब 7,591 रुपए) से 109 यूरो (करीब 9,297 रुपए) तक होगी। हालांकि मार्च के अंत तक केवल नोकिया एक्स भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। एक्स सीरीज में आने वाले ये तीनों स्मार्टफोन टिपिकल एंड्रायड स्मार्टफोन नहीं हैं जो हम उपयोग करते हैं। ये गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन हैं जो विंडोज फोन की तरह डिजाइन किए गए हैं। इनके होमस्क्रीन टाइल बेस्ड होंगे। यूजर्स एंड्रायड मार्केट प्लेस यानि गूगल प्ले स्टोर से एप्स नहीं डाउनलोड कर सकेंगे इसके लिए उन्हें नोकिया स्टोर में जाना होगा। नोकिया के एक्स मॉडल में चार इंची का आइपीएस एलसीडी डिसप्ले है व इसका रिज्योलूशन 800 गुणा 480 पिक्सल है। 512 एमबी रैम, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, दो सिम स्लॉट के साथ 3 मेगापिक्सल का फोकस कैमरा होगा। 1 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रेगन एस 4 प्रोसेसर वाले इस हैंडसेट का वजन 128.66 ग्राम व साइज 115.5 गुणा 63 गुणा 10.4 मिमी है। इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है।
800 गुणा 480 रिज्योलूशन व 4 इंची आइपीएस एलसीडी डिसप्ले नोकिया एक्स प्लस में 768 एमबी रैम, 32 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट व डुअल सिम स्लॉट होगा। इसमें 3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रेगन एस 4 प्रोसेसर भी होगा। साथ ही इसमें 768 एमबी रैम डाला गया है। दोनों ही फोन में 1500 एमएएच बैटरी होगी व एंड्रायड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम भी। एक्स व एक्स प्लस 6 विभिन्न रंगों- हरे, काले, सफेद, पीला, लाल व स्यान यानी नीले-हरे [मिले जुले रंगों में] में उपलब्ध होगा। जबकि एक्सएल पांच इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
नोकिया एक्स यूरोप और एशिया में फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा जबकि एक्स प्लस और एक्स एल अप्रैल में लॉन्च होंगे। पढ़ें: नोकिया के बजट फोन एक्स मॉडल में माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड-स्टोरेज सिस्टम व वनड्राइव यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का ईमेल सॉफ्टवेयर, आउटलुक भी इन मॉडलों में उपलब्ध रहेगा। मैसेजिंग सर्विस ब्लैकबैरी मैसेंजर (बीबीएम) के साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर, वीडियो एप वाइन और प्लांट्स वर्सेस जॉम्बीज 2 गेम से भी यह फोन लैस होगा।