वॉयस कॉलिंग के साथ मात्र 13,999 रुपये में क्वाड कोर जोलो टैब
स्मार्टफोन के बाजार के बाद अब जोलो टैब के साथ पीसी के बाजार में जोलो ने अपनी एंट्री दर्ज करा ली है। इसमें
By Edited By: Updated: Sat, 07 Sep 2013 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बाजार के बाद अब जोलो टैब के साथ पीसी के बाजार में जोलो ने अपनी एंट्री दर्ज करा ली है। इसमें 8 इंच, क्वाड-कोर टैब के साथ 3जी कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसकी कीमत मात्र 13,499 रुपये ही है।
इस टैब में 8 इंच का आइपीएस स्क्रीन है जो 1024 गुणा 768 का रिज्योलूशन देता है। साथ ही जूम के लिए इसमें मल्टी टच और पिंच सपोर्ट है। इसमें एड्रीनो 203 जीपीयू है जो 720 पिक्सल का प्रति सेकेंड 30 फ्रेम देता है। यह एंड्रायड जेली बीन 4.1.2 और 1.2 जीएचजेड स्नैपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही यह 3जी विडियो और व्यॉस कॉलिंग की सुविधा भी देता है। तेज चलने के लिए इसमें 1 जीबी का रैम भी डाला गया है। 4 जीबी के इंटर्नल मेमोरी के साथ यह मोबाइल यूजर्स को 2.5 जीबी उपयोग के लिए देता है वहीं एक्सटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जोलो टैब में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो 3जी विडियो कॉल में उपयोग किया जा सकता है। वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी यह पूरी तरह सपोर्ट करता है। इसकी 4000 एमएएच बैट्री ग्राहकों को बिना किसी अवरोध के लगातार सेवा देती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर