गूगल पिक्सल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं ये 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन
हम अपनी इस खबर में ऐसे कुछ स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो गूगल पिक्सल को कड़ी टक्कर दें सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। एप्पल ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने 10 साल पूरे होने पर तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वही, सैमसंग ने भी हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को बाजार में उपलब्ध कराया है। वहीं गूगल भी अपने नए पिक्सल स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मौजूद इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के आगे गूगल पिक्सल कितना बेहतर साबित हो पाता है। यहां हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो गूगल पिक्सल को कड़ी टक्कर देंगे।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8
कीमत : 67,900 रुपये
फीचर्स :
सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 में एक बड़ा डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और सैमसंग Bixby वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। यह S-पेन स्टाइल के साथ भी उपलब्ध है जिसकी टिप को इस बार काफी फाइन बनाया गया है और जिसमें प्रेशर की सेंस्टिविटी में भी सुधार किया गया है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी नोट 8 में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है, जैसा कि गैलेक्सी एस8 में भी उपलब्ध है। इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है। गैलेक्सी नोट 8 तीन स्टोरेज वैरिएंट में 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के साथ उपलब्ध करवाया गया है। फोन में पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 ड्यूल रियर कैमरा से लैस है और दोनों ही 12 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह एक ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो कि दोनों कैमरा सेंसर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, आर्किड ग्रे, डीप सी ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में पेश किया गया है।
एप्प्ल आईफोन Xअनुमानित कीमत : 89,000 रुपये
अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह पर तीन नए आईफोन मॉडल लॉन्च किए थे। इनमें से iPhone X या iPhone 10 को एनिवर्सरी एडिशन कहा जा रहा है। यह फोन कंपनी के मौजूदा और नए आईफोन 8 और 8 प्लस से काफी अलग है। कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि iPhone X 3 नवंबर से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के फीचर्स की अगर बात करे तो, इस फोन में 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटीना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है। साथ ही पिक्सल डेनसिटी 458ppi है। यह फोन M11 मोशन कोप्रोसेसर के साथ A11 बायोनिक 64-बिट चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर, पोट्रेट मोड और नए पोट्रेट लाइटनिंग फीचर से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी S8/S8 प्लस
कीमत : 64,900 रुपये/ 57,900 रुपये
फीचर्स :
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो, गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच के QHD+(1440x2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। जबकि गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच का QHD+ (1440x2960 पिक्सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोन कंपनी के एक्सनोस प्रोसेसर और क्वालकॉम के 835 चिपसेट पर आधारित हैं। भारतीय बाजार में सैमसंग ने क्वालकॉम वर्जन को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक का बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है जबकि गैलेक्सी S8 प्लस में 3500 mAh की बैटरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में 12 MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा ये दोनों फोन्स IP68 सर्टिफाइड हैं, जो कि इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाते हैं।
एप्पल आईफोन 8/8 प्लस
कीमत : 64,000 रुपये / 73,000 रुपये से शुरू
फीचर्स :
आईफोन 8 में 4.7 इंच और 8 Plus में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों फोन्स में OLED की जगह एलसीडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। यह iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें iPhone 8 Plus दोनों में ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों लगभग एक ही तरह के हैं। फोटोग्राफी के लिए iPhone X में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। वहीं, iPhone 8 Plus का कैमरा बिल्कुल iPhone X की ही तरह हैं। अंतर की बात करें तो इसका 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर f/2.8 अपर्चर से लैस है। बाकि कैमरा फीचर दोनों के समान हैं। वहीं, iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ये तीनों फोन्स 60 फ्रेम प्रति सेंकेड पर 4K रेजोल्यूशन वीडियो शूट कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इन तीनों में ही 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
HTC U11
कीमत : 51,999 रुपये
फीचर्स :
इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही लिक्विड सर्फेस डिजाइन और मल्टिपल एआई असिस्टेंट एचटीसी U11 की अहम खासियत है। इसके साथ ही फोन में ऐज सेंस फीचर मौजूद है जिसके जरिए कैमरा शुरू करने और टेक्स्ट भेजने जैसे कई विकल्प मिलते हैं। ईमेल खोलने और अपने पसंदीदा गेम या एप ओपन करने के लिए स्क्वीज गेस्चर को कस्टमाइज करना आसान होगा। इसमें एक एडवांस टच फीचर दिया गया है जो शॉर्ट स्क्वीज के अलावा स्क्वीज और होल्ड करने जैसे कई काम कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यूजर दस्ताने पहन के भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें 5.5 इंच का क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो बीएसआई सेंसर और फुल एचडी रिकॉर्डिंग से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:
वनप्लस 5 Vs नोकिया 8 Vs हॉनर 8 प्रो Vs एलजी G6, 40000 रु की रेंज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स