ये हैं साल 2017 के 5 बेस्ट वायरलेस हेडफोन्स
जानें साल 2017 के 5 बेस्ट वायरलेस हेडफोन्स के बारे में
नई दिल्ली (जेएनएन)। वायर हेडफोन्स तो हर स्मार्टफोन यूजर्स के पास होते ही हैं लेकिन इनकी ड्यूरेब्लिटी कम होने और वायर के झंझट से बचने के लिए लोग वायरलेस हेडफोन्स की ओर रुख मोड़ने लगते हैं। हालांकि वायरलेस हेडफोन्स यूजर्स इस वजह से रेग्युलर इस्तेमाल करने से कतराते हैं कि ब्लूटूथ से पेयर्ड होने के बाद इनकी और स्मार्टफोन्स दोनों की बैटरी जल्दी डाउन होने लगती है। लेकिन कुछ वायरलेस हेडफोन्स ऐसे हैं जिन्हें इस्तेमाल करने पर साउंड क्वालिटी और ड्यूरेब्लिटी काफी दोनों ही अच्छी मानी जाती हैं। इसके साथ ही यह पेयर्ड होने के बाद बैटरी भी कम कंज्यूम करते हैं।
1. बोस क्विटकंफर्ट 35कीमत - 22,531 रुपये
यह बोस का सबसे खास नोएज-कैंसेलिंग टेक्नोलॉजी वाला वायरलेस हेडफोन है। इसके साथ ही इसमें पारंपरिक खामियों को खत्म किया गया है और इसे काफी बेहतर बनाया गया है। इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है और बैटरी लाइफ 20 घंटे से ज्यादा की है। इसका वजन 0.68 पाउंड है। इसके साथ ही इसमें 3.94 फीट की कैबल दी गई है।
2. सेंनेजर मोमेनटम वायरलेस
कीमत - 34,971 रुपये
यह हेडफोन दिखने में काफी आकर्षक और इसकी साउंड क्वालिटी काफी बेहतर साबित हुई है। भले ही यह प्रीमियम कीमत पर हो लेकिन इसका आउटपुट भी प्रीमियम है। इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे से ज्यादा, वायरलेस रेंज 30 फीट से ज्यादा और फ्रक्वेंसी रिस्पांस 16-22,000Hz है। इतना ही नहीं इसमें 4.6 फीट की कैबल भी दी गई है।
3. बॉवर्स और विल्किंस P7 वायरलेस
कीमत - 52,949 रुपये
हैवी म्यूजिक क्वालिटी और ब्लूटूथ की लंबी रेंज के चलते यह प्रीमियम हेडफोन बाजार में काफी छाया हुआ है। कीमत ज्यादा होने के चलते कंपनी ने इसमें कई तरह के फीचर्स भी दिए हैं। कई फीचर्स होने के बाद भी इस हेडफोन में नोएज-कैंसेलेशन की कमी महसूस होती है। हालांकि यह हेडफोन काफी आरामदायक है। इसका वजन 0.71 पाउंज, फ्रक्वेंसी रिस्पांस 10Hz-20Hz, बैटरी लाइफ 17 घंटे और वायरलेस रेंज 30 फीट से ज्यादा है।
4. प्लैंट्रॉनिक्स बैकबीट प्रो 2
कीमत - 13,490 रुपये
ट्रैवलर्स के लिए यह हैडफोन एक अच्छा दोस्त साबित होता है। बीट्स, बोस और सोनी के बाद प्लैंट्रॉनिक्स के हेडफोन्स ज्यादा खरीदे जाते हैं। इसमें 24 घंटों की बैटरी लाइफ, 289 ग्राम का वजन और 100 मीटर की वायरलेस रेंज दी गई है। सुप्रीम कंफर्ट के साथ-साथ इसकी साउंड क्वालिटी कीमत के हिसाब से काफी बेहतर मानी जाती है।
5. सोनी MDR - 1000X
कीमत - 28,500 रुपये
MDR - 1000X हमेशा बोस के हेडफोन्स को टक्कर देता है। कुछ हाई-एंड कोडेक्स (एलडीएसी, एएसी और एपीटीएक्स) QC 35 के मुकाबले 1000 X के साउंड को बेहतर बनाते हैं। हालांकि नोएज कैंसेलिंग सोनी के पेयर में थोड़ा कम प्रभावी है। इसमें 20 घंटों की बैटरी लाईफ, 30 फीट का वायरलेस रेंज, 4Hz - 40kHz फ्रिक्वेंसी रिस्पांस और 275 ग्राम का वजन है।