एपल वॉच: छोटे साइज में कमाल के फीचर्स
पल स्मार्टवॉच में बहुत सी खूबियां है। यह आपके आइफोन से सीधे कनेक्ट हो जाएगी। स्पेशल डिजिटल टच वाली एपल स्मार्टवॉच में कई सारे फीचर्स है। कॉन्टेक्ट्स, म्युजिक, पासबुक, वर्ल्ड क्लॉक, एक्टिविटी, मूव, एक्सरसाइज, कैमरा, टाइम,डायलर,फोटो गैलरी, वर्क आउट, आउटडोर रन है।
एपल स्मार्टवॉच में बहुत सी खूबियां है। यह आपके आइफोन से सीधे कनेक्ट हो जाएगी। स्पेशल डिजिटल टच वाली एपल स्मार्टवॉच में कई सारे फीचर्स है। कॉन्टेक्ट्स, म्युजिक, पासबुक, वर्ल्ड क्लॉक, एक्टिविटी, मूव, एक्सरसाइज, कैमरा, टाइम,डायलर,फोटो गैलरी, वर्क आउट, आउटडोर रन है। जब तक आप अपनी कलाई को टाइम देखने के लिए नहीं उठाते एपल वॉच की स्क्रीन बंद रहती है, आप चाहे तो इसे ऑन करने के लिए टैप करें।
1. एपल की यह स्मार्टवॉच बहुत एलिगेंट और डिलाइटफुल है। यह सिल्वर समेत तीन वैरिएंट्स में लांच की गई है।
2. एपल वॉच का खुद सेट होने के लिए इंतजार करें।
3. एपल वॉच में स्टेन्लेस स्टील फीनिश और फ्लुओरोएलास्टोमर बैंड है।
4. म्युजिक कंट्रोल पर एक नज़र डालें। म्युजिक के साथ फिटनेस फीचर और कॉल करने की सुविधा भी है। इस वॉच में बहुत से थर्ड पार्टी एप्स का भी प्रयोग किया जा सकता है।
5. साथ ही सेटिंग में जाकर आप टेक्स्ट का साइज, ब्राइटनेस,साउंड और पासकोड सेट करके जनरल सेटिंग कर सकते है (तस्वीर में देखें)
6. मनचाहे गीतों का मजा उठाएं।
7. इसके इनबॉक्स में जाकर मैसेज और मेल चेक कर सकते हैं।
8. कॉन्टेक्ट लिस्ट में अपने सभी कॉन्टेक्ट्स को रख सकते हैं।
9. पासबुक फीचर भी उपलब्ध है।
10. एपल वॉच का वर्ल्ड क्लॉक फीचर पूरे विश्व का समय दिखाता है आप अपने देश या जिस किसी भी देश के समय के विषय में जानकारी चाहते है यह देता है।
एप लोडिंग में लगने वाला समय इस स्मार्टवॉच का एक दोष है।
एक्टिविटी, मूव और एक्सर्साइज फीचर के साथ आप अपने पूरी दिनचर्या को देख सकते हैं कि आप कितना चलें, बैठे और आपका फिटनेस वर्कआउट कैसा रहा।
13. एपल के तीन रिंग मूव, एक्सरसाइज और स्टैंड फिटनेस डाटा के लिए अप्रोच करते हैं।
14. एपल वॉच का कैमरा कमाल का है। इसमें वॉच में फोटो गैलरी एप भी उपलब्ध है।
15. एपल वॉच की 18 घंटे की बैटरी लाइफ आपका पूरा दिन साथ देती है। अगर आप चाहें तो हो सकता है कि यह वॉच दो दिन चल जाए, मगर बेहतर होगा इसे रोज रात में चार्ज करें। इसका डिजिटल क्राउन पुरानी घड़ियों को गुड बाय कहता है, आप इसे घुमाकर स्क्रॉल और जूम कर सकते है।
अन्य एंड्रायड वेयर डिवाइसेज के मुकाबले यह बहुत छोटी है। यह ऑर्डर पर उपलब्ध है। इसमें वॉच में हार्ट रेट सेंसर है। कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि एपल वॉच को इस्तेमाल करने में खुशी होती है। एपल वॉच स्पोर्ट की कीमत 21 हजार 900 रुपये से शुरू हो रही है, जबकि दूसरे वैरिएंट की कीमत 34 हजार 500 रुपये और तीसरे वैरिएंट की कीमत 6 लाख 27 हजार रुपये है।