मिडरेंज स्मार्टफोन्स के बीच छिड़ी जंग, मोटो जी प्लस ने दी एचटीसी डिजायर 630 को करारी मात
मिड-रेंज के ये दो स्मार्टफोन Moto G Plus (4th Gen) और HTC Desire 630 एक दूसरे के कड़ी टक्कर दे रहे हैं
स्मार्टफोन्स के बीच छिड़ी जंग में आज हम फिर आपके दो फोन्स की विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं। मिड-रेंज के ये दो स्मार्टफोन Moto G Plus (4th Gen) और HTC Desire 630 एक दूसरे के कड़ी टक्कर दे रहे हैं। तो चलिए आपको इन स्मार्टफोन्स के बारे में जरा बारीकी से बता दें जिससे आप फैसला कर पाएं की कौन सा फोन किससे बेहतर है।
डिजाइन और डिस्पले:बड़ी स्क्रीन के मामले में Moto G4 Plus एक बेहतर फोन है। इसमें 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी से लैस 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है। वहीं, Desire 630 में 294पीपीआई और 720पी के साथ इस फोन में 5 इंच की डिस्पले दी गई है। दोनों ही फोन प्लास्टिक बॉडी से बनाए गए हैं जो हाथ में लेने पर प्रीमियम अहसास नहीं देते हैं। Desire 630 में सामने की तरफ पहले जैसे ही बूम स्पीकर्स दिए हुए हैं जबकि Moto G Plus में ऊपर की तरफ सिंगल स्पीकर दिया हुआ है। दोनों ही हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया हुआ है। देखा जाए तो इस सेगमेंट में Moto G4 Plus ने परचम लहराया है।
पढ़े, 10000 रुपये से कम कीमत में ये हैं टॉप 8 सुपर कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन
हार्डवेयर:
Moto G4 Plus में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसैट प्रोसेसर दिया गया है। इस दो वर्जन में लांच किया गया है। पहले वर्जन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है तो वहीं, दूसरा वर्जन 3जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसके अलावा Desire 630 कम पावरफुल चिपसेट यानि स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। दोनों ही डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ 802.11बी/जी/एम/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जाहिर है कि इस सेगमेंट में भी Moto G4 Plus की ही जीत हुई है।
सॉफ्टवेयर:
Moto G4 Plus फिलहाल एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है लेकिन प्राप्त खबरों की मानें तो जैसे ही एंड्रायड एन लांच होगा इस फोन को अपडेट किया जा सकेगा। इसके अलावा Desire 630 भी एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर करता है लेकिन कंपनी ने एंड्रायड एन के अपडेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अब ये पूरी तरह से आपके ऊपर है कि आप सिर्फ मार्शमैलो को चलाना चाहते हैं या फिर एंड्रायड एन को अपडेट करना चाहते हैं। तो आपकी क्या राय की इस सेगमेंट में कौन जीता।
पढ़े, एमआई मैक्स रिव्यू: दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन इस फोन को बनाते हैं खास
कैमरा:
लोगों को किसी भी फोन का कैमरा काफी अट्रैक्ट करता है। Moto G Plus एफ2.0 अपर्चर के साथ 16 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है। तो वहीं, Desire 630 सिंगल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। तो लीजिए इस सेगमेंट में भी Moto G Plus की ही जीत हुई।
बैटरी:
Moto G4 Plus 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो कि एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकता है। यही नहीं, ये फोन टर्बो चार्ज को सपोर्ट करता है जो कि महज 90 मिनट में बैटरी को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने का दावा करता है। तो वहीं, Desire 630 2200 एमएएच की बैटरी से लैस है। लीजिए ये सेगमेंट भी Moto G4 Plus के खाते में जाता है।
ओवरऑल:
वैसे तो अब तक आप समझ ही गए होंगे की कौन-सा फोन बेस्ट है। लगभग हर सेगमेंट में Moto G Plus की ही जीत हुई है। Desire 630 में ऐसी कोई खास तकनीक या फीचर नहीं है जो यूजर्स को लुभा पाए।