वनप्लस 5 Vs नोकिया 8 Vs हॉनर 8 प्रो Vs एलजी G6, 40000 रु की रेंज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स
प्रीमियम स्मार्टफोन्स के फीचर्स फ्लैगशिप के दाम पर मिले तो क्या आप इन स्मार्टफोन्स को चुनेंगे?
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 01:00 PM (IST)
नई दिल्ली। आजकल प्रीमियम स्मार्टफोन्स प्रीमियम प्राइज टैग के साथ नहीं आते। अगर आपका मन कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का है तो ऐसा संभव है। सैमसंग और एप्पल जैसे ब्रैंड्स के 60000 रुपये में आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन जैसी परफॉरमेंस अगर 40000 रुपये के फोन में मिल जाए तो उसे किफायती ही कहा जाएगा।
ऐसे ही चार फोन वनप्लस 5, नोकिया 8, हॉनर 8 प्रो और एलजी G6 40000 रुपये की कीमत में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं। इन चारों ही फोन की अपनी खूबियां हैं। आइए जानें कौन-सा फोन आपकी पसंद में फिट बैठता है:
ऐसे ही चार फोन वनप्लस 5, नोकिया 8, हॉनर 8 प्रो और एलजी G6 40000 रुपये की कीमत में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं। इन चारों ही फोन की अपनी खूबियां हैं। आइए जानें कौन-सा फोन आपकी पसंद में फिट बैठता है:
LG G6
कीमत: 36,900 रुपयेखूबियां:
कीमत: 36,900 रुपयेखूबियां:
- डिस्प्ले
- डिजाइन
- कैमरा
- वाटर रेसिस्टेंट
- एक्सपेंडेबल मैमोरी
- प्रोफेशनल वीडियो फीचर्स
खामियां:
- पुराना स्नैपड्रगन 821
- सिर्फ 5MP का फ्रंट कैमरा
इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है, जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के स्टेंडर्ड सेंसर के साथ आता है।Honor 8
कीमत : 29,999 रुपयेखूबियां:
कीमत: 32999 से शुरूखूबियां:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। 16 मेगापिक्सल कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ f/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, 20 मेगापिक्सल सेंसर टेलिफोटो लेंस के साथ f/2.6 अपर्चर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, 3.5 एमएम हैडसेट जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।नोकिया 8
कीमत 36,999 रुपयेखूबियां:
कीमत : 29,999 रुपयेखूबियां:
- डिस्प्ले
- बैटरी
- VR कैपेबिलिटी
- चिपसेट
- वाटर रेसिस्टेंट नहीं है
कीमत: 32999 से शुरूखूबियां:
- क्वालकॉम स्नैपड्रगन 835
- स्टॉक एंड्रॉयड ओएस अनुभव
- कैमरे का पोर्ट्रेड मोड
- बैटरी साइज
- एक्सपेंडेबल स्टोरेज की कमी
- वाटर रेसिस्टेंट फीचर की कमी
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। 16 मेगापिक्सल कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ f/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, 20 मेगापिक्सल सेंसर टेलिफोटो लेंस के साथ f/2.6 अपर्चर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, 3.5 एमएम हैडसेट जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।नोकिया 8
कीमत 36,999 रुपयेखूबियां:
- स्नैपड्रगन 835
- डिस्प्ले
- स्टॉक एंड्रॉयड ओएस
- एक्सपेंडेबल मैमोरी
- नोकिया बिल्ड क्वालिटी
- Carl Zeiss ऑप्टिक्स
- चारों फोन्स में सबसे महंगा