Move to Jagran APP

15000 रुपये से कम बजट में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

कम कीमत में बेहतर रैम, बैटरी, स्टोरेज, कैमरा वाले स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस खबर में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 08 Nov 2017 04:20 PM (IST)
Hero Image
15000 रुपये से कम बजट में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स के लिए कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी ऐसा ही स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक लिस्ट लाएं हैं। इस लिस्ट में हम कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। साथ ही इनके फीचर्स भी दमदार हैं। इनमें शाओमी रेडमी वाई1, हॉनर हॉली 4 प्लस समेत नोकिया 5 शामिल हैं।

Xiaomi Redmi Y1:
कीमत: 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये
4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 और 64 जीबी की इंटनरल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है जिसपर MIUI 9 की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Honor Holly 4 Plus:
कीमत: 13,999 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉ़यड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 5 (3 जीबी रैम):
कीमत: 13,499 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 5 में 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

Xiaomi Redmi Note 4:
कीमत: 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Honor 6X:
कीमत: 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

बचा हुआ डाटा नहीं होगा बेकार, एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स 1000 जीबी तक डाटा कर पाएंगे Carry Forward

नोटबंदी के बाद से डिजिटल पेमेंट में हुआ 80 फीसद का इजाफा

20000 रु से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 3 डबल डोर फ्रिज