रिलायंस जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन, जाने किस कंपनी का पोस्टपेड प्लान है आपके लिए Best
हम आपके लिए सभी कंपनियो के पोस्टपेड प्लान्स का कंपेरिजन लाएं हैं। ध्यान रहे कि ये कंपेरिजन कंपनियों के वेबसाइट पर दिए गए प्लान्स के आधार पर है
नई दिल्ली। टेलिकॉम मार्किट में सभी कंपनियां अपने-अपने यूजर्स को बेस्ट प्लान दे रही हैं। कुछ समय पहले हमने सभी कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स को कंपेयर किया था, जिससे यूजर्स ये समझ पाए थे कि उनके लिए कौन-सा प्लान बेहतर है। आज हम आपके लिए सभी कंपनियो के पोस्टपेड प्लान्स का कंपेरिजन लाएं हैं। ध्यान रहे कि ये कंपेरिजन कंपनियों के वेबसाइट पर दिए गए प्लान्स के आधार पर है।
रिलायंस जियो:
अगर आप 31 मार्च 2017 से पहले जियो प्राइम मेंबरशिप को सब्सक्राइब कर लेते हैं, तो आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड 4जी डाटा मिल सकता है। जियो के सभी प्लान्स में फेयर यूज पॉलिसी के तहत 4जी डाटा की लिमिट खत्म होने पर 128 केबीपीएस इंटरनेट स्पीड दी जाएगी। आपको बता दें कि जियो में रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा।
जियो प्राइम 303 रुपये: इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, अनलिमिटेड 4जी डाटा (1 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन) और अनलिमिटेड एसएमएस (100 एसएमएस प्रतिदिन) दिए जाएंगे।
जियो प्राइम 499 रुपये: इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, अनलिमिटेड 4जी डाटा (2 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन) और अनलिमिटेड एसएमएस (100 एसएमएस प्रतिदिन) दिए जाएंगे।
एयरटेल:
एयरटेल इनफिनिटी प्लान पोस्टपेड यूजर को मिलने वाला सबसे अच्छा प्लान है। यह प्लान 499 रुपये से शुरु होकर 2,999 रुपये तक है। इनफिनिटी प्लान्स के तहत नए 4जी हैंडसेट्स पर यूजर को 12 महीनों तक बिना किसी चार्ज के 3 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।
एयरटेल इनफिनिटी प्लान 499 रुपये: इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, रोमिंग में फ्री इनकमिंग कॉल्स, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 3 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा (2जी और 3जी यूजर्स के लिए 1 जीबी डाटा) दिया जाएगा।
एयरटेल इनफिनिटी प्लान 799 रुपये: इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल, रोमिंग में फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 6 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा (2जी और 3जी यूजर्स के लिए 4 जीबी डाटा) दिया जाएगा।
वोडाफोन:
वोडाफोन रेड के अंतर्गत कंपनी यूजर्स को बेस्ट पोस्टपेड प्लान्स दे रही है।
वोडाफोन रेड 499 रुपये: इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल, रोमिंग में फ्री इनकमिंग कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा और 1 जीबी 2जी और 3जी डाटा दिया जाएगा।
वोडाफोन रेड 699 रुपये: इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, रोमिंग में फ्री इनकमिंग कॉल्स, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े,
Oppo F3 Plus रिव्यू: स्मार्टफोन का कैमरा लुभाएगा यूजर्स का दिल
जानें मोटो जी5 प्लस के टॉप बेस्ट 5 फीचर