Move to Jagran APP

दमदार प्रोसेसर के साथ शाओमी रेडमी नोट 3 और यू यूनिकॉर्न एक दूसरे को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स की भरमार है। आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लांच हो ही जाता है। इसी कड़ी में दो स्मार्टफोन लांच किए गए थे एक यू यूनिकॉर्न और दूसरा शाओमी रेडमी नोट 3

By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 04 Jun 2016 01:00 PM (IST)

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स की भरमार है। आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लांच हो ही जाता है। इसी कड़ी में दो स्मार्टफोन लांच किए गए थे एक यू यूनिकॉर्न और दूसरा शाओमी रेडमी नोट 3। यू यूनिकॉर्न सिर्फ एक महीने के लिए 12999 रुपये में मिल रहा है और उसके बाद ये फोन 14999 रुपये में उपलब्ध होगा। तो शाओमी रेडमी नोट 3 12999 रुपये में उपलब्ध है। कीमत के हिसाब से दोनों के फीचर काफी अच्छे दिए गए हैं। मार्केट में ये दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी के चलते हमने भी इन दोनों को स्मार्टफोन्स को कंपेयर किया है।

पढ़े, बेहतर बैटरी लाइफ, शानदार परर्फोमेंस और दमदार प्रोसेसर है एलजी जी5 की खासियत

लुक और डिजाइन:

मेटल और प्रीमियम डिजाइन के साथ लांच हुए यू यूनिकॉर्न का स्लीक लुक एक बेहतरीन अहसास देता है। इसके बैक में एलुमिनियम डिजाइन और फ्रंट में 2.5डी आर्क ग्लास दिया गया है। तो वहीं, रेडमी नोट 3 में भी यूनिबॉडी मेटल डिजाइन और स्मूथ मेटल फिनिश दी गई है। दोनों ही फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है। लेकिन एक बात रेडमी नोट 3 में यू यूनिकॉर्न से बेहतर है कि रेडमी नोट 3 जब भी ज्यादा रोशनी में आता है तो उसका कॉन्ट्रास्ट अपने आप बढ़ जाता है।

प्रोसेसर:

यू यूनिकॉर्न ऑक्टाकोर हेलियो पी10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। तो रेडमी नोट 3 ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ऐसे में जाहिर है कि यूनिकॉर्न की मल्टीटास्किंग पावर रेडमी नोट 3 से ज्यादा बेहतर है। मेमोरी में दोनों ही फोन एक जैसे हैं। दोनों ही फोन्स में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा:

कैमरे के मामले में रेडमी नोट 3 बाजी मारता दिख रहा है। आपको बता दें कि रेडमी नोट 3 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंटकैमरा दिया गया है। वहीं, यूनिकॉर्न में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंटकैमरा दिया गया है।

पढ़े, नेक्सटबिट रोबिन रिव्यू: 100 जीबी की क्लाउड स्टोरेज बेहतर तो परफॉर्मेंस करेगी निराश

एंड्रायड वर्जन:

रेडमी नोट 3 MIUI 7.1 के साथ एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। तो वही, यूनिकॉर्न भी एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर:

फिंगरप्रिंट स्कैनर दोनों ही फोन्स में दिया गया है। रेडमी नोट 3 में रियर कैमरा लेंस के पास दिया गया है तो यूनिकॉर्न में सामने की तरफ दिया गया है।

कनेक्टिविटी:

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी:

दोनों ही फोन्स की बैटरी काफी अच्छी है। रेडमी नोट 3 में 4050एमएएच की बैटरी दी गई है। तो वहीं, यूनिकॉर्न में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग फीचर है।

सोशल कलाउड

यूनिकॉर्न एक ऐसा फोन है जिसमें हर बेहतर सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म में दी गई है। इसमें सोशल कलाउड का फीचर यूजर्स को अपने फोटोज कलाउड पर अपलोड करने में मदद करता है। लेकिन रेडमी नोट 3 में ऐसा कोई फीचर नहीं है।