प्राइस वॉर: वोडाफोन ने पेश किया 90 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर
जियो के मार्किट में आने के बाद प्राइस वॉर काफी बढ़ गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को हुआ है। कंपनियों उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आए दिन नए-नए ऑफर्स पेश कर रही हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर की स्थिति चरम पर है। भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कुछ समय पहले 399 रुपये का प्लान पेश किया था। इसी क्रम में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने भी 399 रुपये का प्लान पेश किया है। इसके तहत 4जी डाटा और फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस खबर में हम आपको वोडाफोन के नए प्लान के साथ-साथ एयरटेल और जियो के प्लान्स की डिटेल भी बताएंगे जिससे आप अपने लिए तीनों में से बेहतर प्लान चुन पाएं।
वोडाफोन इंडिया:399 रुपये के प्लान के तहत कंपनी 90 जीबी 4जी डाटा दे रही है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 6 महीनों की है। यह प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह ऑफर नए यूजर्स के लिए है या मौजूदा यूजर्स के लिए। अगर पोस्टपेड यूजर्स की बात की जाए तो उनके लिए 499 रुपये का प्लान उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लान में 3 महीनों तक 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दी जा रही हैं।
भारती एयरटेल:
399 रुपये के प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स को लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही, 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी दैनिक FUP लिमिट दी गई है।
रिलायंस जियो:
जियो के 399 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को 1 जीबी दैनिक FUP लिमिट दी गई है। वहीं, जियो एप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।
वोडाफोन बनाम एयरटेल बनाम जियो:
देखा जाए तो एयरटेल और जियो दोनों ही 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा दे रहे हैं। यानी 1 दिन में 1 जीबी 4जी डाटा। लेकिन वोडाफोन यूजर्स को 6 महीनों के लिए 90 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि यूजर्स को हर दिन 500 एमबी डाटा ही दिया जाएगा। ऐसे में इस सेगमेंट में एयरटेल और जियो का प्लान ज्यादा बेहतर है।
यह भी पढ़ें:
इस दिवाली 40000 रु से कम की रेंज में खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन्स
सेल्फी स्मार्टफोन्स का है शौक तो 20000 रुपये से कम रेंज की इस लिस्ट पर डालें नजर
जियो फोन बनाम एयरटेल कार्बन A40 4G फोन, जानें दोनों में क्या है अंतर