Move to Jagran APP

स्नैपड्रैगन 835 Vs 821: दोनों प्रोसेसर में क्या अंतर, आपके लिए कौन सा बेहतर

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर आधारित होती है। ऐसे में आपके फोन के लिए कौन सा प्रोसेसर बेहतर है, यहां जानें

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 09 Nov 2017 11:29 AM (IST)
स्नैपड्रैगन 835 Vs 821: दोनों प्रोसेसर में क्या अंतर, आपके लिए कौन सा बेहतर

नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। किसी भी स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा योगदान प्रोसेसर का ही होता है। जब भी यूजर्स नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले कीमत, कैमरा और बैटरी पर ध्यान देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन सबके अलावा फोन का प्रोसेसर भी बहुत अहम होता है। क्योंकि इससे ही फोन की परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस खबर में हम आपको स्नैपड्रैगन 821 और 835 के बीच का अंतर और आपके फोन के लिए कौन सा प्रोसेसर ज्यादा बेहतर है, ये बताने जा रहे हैं। 

क्या है स्नैपड्रैगन 821 और स्नैपड्रैगन 835 में अंतर:

स्नैपड्रैगन 821 को पहले से ज्यादा बेहतर स्पीड, पावर सेविंग और एप परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया था। यह चिप इसके पुराने वर्जन स्नैपड्रैगन 820 के मुकाबले 10 फीसद ज्यादा तेज काम करती है। वहीं, स्नैपड्रैगन 835 चिप स्नैपड्रैगन 820 के मुकाबले 27 फीसद ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। यह चिप स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से 30 फीसद छोटी है।

  • स्नैपड्रैगन 835 नई 10एनएम FinFET प्रोसेस से बनाया गया है जो 40 फीसद कम पावर खपत करता है। वहीं, स्नैपड्रैगन 821 चिप 14 एनएम प्रोसेस से बनी है।
  • स्नैपड्रैगन 835 को क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट दिया गया है जो स्नैपड्रैगन 821 के मुकाबले 20 फीसद ज्यादा चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, स्नैपड्रैगन 821 क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है।
  • स्नैपड्रैगन835 32 मेगापिक्सल कैमरा के हाई-रेजोल्यूलशन कैमरा को सपोर्ट करता है। ये 16 मेगापिक्सल के दो ड्यूल कैमरे भी हो सकते हैं। वहीं, अगर स्नैपड्रैगन 821 की बात करें तो यह 28 मेगापिक्सल कैमरा को सपोर्ट करता है।
  • स्नैपड्रैगन 835 एक जीबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 150 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड को सपोर्ट करता है। वहीं, स्नैपड्रैगन 821 600 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 150 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड को सपोर्ट करता है।
  • स्नैपड्रैगन 835 चिप 8 कोर के साथ आता है। ये सभी कोर्स क्रियो 280 पर काम करती हैं। इसकी पहली 4 कोर 2.4 गीगाहर्ट्ज पर काम करती है। वहीं, बाकी की 4 कोर 1.7 गीगाहर्ट्ज पर काम करती हैं। वहीं, स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट 2.4 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड समेत 4 कोर्स वाला क्रियो सीपीयू दिया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए स्नैपड्रैगन 835 के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू तो स्नैपड्रैगन 821 में एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है।

क्या है एक्सपर्ट का कहना?

टेक एक्सपर्ट विभा सचदेव के अनुसार, “स्नैपड्रैगन 821 के मुकाबले 835 में 27 फीसद ज्यादा परफॉर्मेंस क्षमता है। जहां स्नैपड्रैगन 835 की डाउनलोड स्पीड 1 जीबीपीएस है। वहीं, 820 प्रोसेसर की डाउनलोड स्पीड 600 एमबीपीएस है। क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट करता है। साथ ही यह 40 फीसद कम पावर खपत करता है।”

स्नैपड्रैगन 835 के क्या होंगे फायदे?

1- बैटरी ओवरहीट से भी मिल सकता है छुटकारा:

कंपनी ने कहा है कि इसे डेवेलप करने में सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा गया है। क्विक चार्ज 4 में क्वालकॉम ने कई तरह के प्रोटेक्शन दिए हैं जो ओवर चार्जिंग और ओवर हीटींग से स्मार्टफोन को बचाएगा। स्नैपड्रैगन 835 वाले स्मार्टफोन में ओवर हीटींग से बचने के लिए चार लेवल का प्रोटेक्शन दिया गया है और साथ ही तीन लेवल का करेंट वोल्टेज प्रोटेक्शन है। खास बात यह है कि इस प्रोसेसर के जरिए बैटरी की लाइफ और बैकअप भी बढ़ाई जा सकती है।

2. बैटरी को रखेगा 5 डिग्री तक ठंडा:

कंपनी का दावा है कि पिछले प्रोसेसर के मुकाबले स्नैपड्रैगन 835 वाला स्मार्टफोन 5 डिग्री तक ठंडा रहेगा। इसके अलावा पिछले प्रोसेसर से यह 20 फीसद तेजी से बैटरी चार्ज करेगा और 30 फीसद ज्यादा बैटरी कार्यक्षमता भी मिलेगी।

3. ऐसे बदल जाएगी स्मार्टफोन की दुनिया:

इस प्रोसेसर के आने से कम से कम हाई एंड स्मार्टफोन की दुनिया बदलने वाली है। चाहे बात स्पीड की हो या फास्ट चार्जिंग की, यह प्रोसेसर इन सब में सक्षम होगा। इन बदलावों से जहां यूजर्स का मोबाइल अनुभव बेहतर होगा साथ ही बैटरी और परफॉर्मेंस से संबंधित अभी आने वाली परेशानियों में भी कमी होगी।

यह भी पढ़ें:

15000 रुपये से कम बजट में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

आईफोन X और गैलेक्सी नोट 8 से हो रही है इन फोन की तुलना, जानिए क्यों?

Nokia 5 से लेकर Redmi Note 4 तक, जानें आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर