आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस आज होंगे भारत में लांच, बिक्री शाम 7 बजे होगी शुरू, पढ़ें एक्सक्लूसिव रिव्यू
आईफोन 7 के लांच के बाद फोन की खूबियों और खामियों को लेकर खूब खबरें आई| लेकिन हम भारत में आईफोन 7 की बिक्री आरम्भ होने से एक दिन पहले फोन का एक्सक्लूसिव रिव्यू लेकर आये हैं
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2016 09:55 AM (IST)
नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस शुक्रवार को यानि की आज भारत में लांच कर दिए जाएंगे। इन स्मार्टफोन की बिक्री आज शाम 7 बजे शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन रिटेल साइट और एप्पल के आधिकारिक रीसेलर स्टोर से हैंडसेट को खरीद पाएंगे।
इस साल भी आईफोन मॉडल तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे- 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 60,000 रुपये है, जबकि 128 जीबी मॉडल की 70,000 रुपये। और 256 जीबी वाला वेरिएंट 80,000 रुपये में मिलेगा। आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी मॉडल का दाम 72,000 रुपये है। आईफोन 7 प्लस का 128 जीबी मॉडल 82,000 रुपये में मिलेगा और 256 जीबी मॉडल के लिए 92,000 रुपये खर्चने पड़ेंगे। आईफोन 7 के लांच के बाद फोन की खूबियों और खामियों को लेकर खूब खबरें आई| लेकिन हम भारत में आईफोन 7 की बिक्री आरम्भ होने से एक दिन पहले फोन का एक्सक्लूसिव रिव्यू लेकर आये हैं| सीधे बात पर आएं तो अगर पिछले साल आईफोन 6एस की जगह एप्पल ने आईफोन 7 लांच किया होता तो भारतीय मार्केट में शायद ये फोन धूम मचा देता| अगर आप आईफोन 7 लेने की सोच रहे हैं तो हम ये बता दें की आईफोन 6एस और 7 में बहुत अधिक अंतर नहीं है| कैमरा क्वालिटी और वाटरप्रूफ आईफोन 7 की लुक व फील में कुछ खास नया नहीं है|
क्या है इस फोन की यूएसपी
- आईफोन 7 का कैमरा वाकई काबिलेतारीफ है| लो लाइट में भी फोन बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देने का दम-खम रखता है| अगर आप इस फोन के कैमरा को मैन्युअल पर न भी चलाएं तो भी ये अपने-आप ही कई जगह फोटो करेक्शन कर लेता है| अगर आप फोन को उसके कैमरे को देखकर लेते हैं तो आईफोन 7 से आप खुश होने वाले हैं|
- कंपनी अपने इस नए फोन में एक और खूबी लेकर आयी है - वॉटर रेसिस्टेंट| इस समय में जहाँ लोग वाशरूम में भी अपना फोन नहीं छोड़ते ये आईफोन की बड़ी खूबी कही जा सकती है| पूल पार्टीज, वॉटर स्पोर्ट्स, स्विमिंग आदि कहीं भी बिना किसी डर के फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है|
- किसी भी ऐसे फोन की जिसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी न हो, की सबसे बड़ी दिक्कत स्टोरेज कैपेसिटी होती है| इस क्षेत्र में कंपनी ने अपना 16 जीबी वैरिएंट बंद कर दिया है| इसके साथ ही कंपनी ने फोन की इंटरनल कैपेसिटी डबल कर दी है|
- होम बटन: इनका होम बटन एप्पल मैकबुक के ट्रैकपैड जैसा बनाया गया है।
- हैडफोन जैक: सबसे बड़ा बदलाव एप्पल ने हैडफोन जैक में किया है। कंपनी इन दोनों फोन्स में से हैडफोन जैक को हटा दिया है। iPhone 7 और iPhone 7 plus के साथ लाइटनिंग इयरपोड्स यानि वायरलैस इयरफोन्स दिए गए हैं। इसके साथ ही iPhone 7 में पहली बार स्टीरियो स्पीकर की सुविधा भी दी गई है।
फर्स्ट इम्प्रैशन
आईफोन 7 के कैमरा आपको जरूर आकर्षित करेगा| पर अगर आप डिजाईन लुक या फील में कुछ नया चाहेंगे तो आपको निराशा ही मिलेगी| हालांकि आईफोन 7 में कई बदलाव किये गए है लेकिन फिर भी फोन पहले मौजूद आईफोन के मुकाबले अपनी अलग पहचान बनाने में बहुद ज्यादा सफल नहीं हो पाता| लेकिन फोन का साउंड और कैमरा ऐसी चीजें है जो आपको बेहद पसंद आ सकती हैं| अब मात्र कैमरा और साउंड के लिए कितने लोग 6एस छोड़ कर 7 लेना चाहेंगे यह कहना कठिन है|हार्डवेयर
दोनों फोन 64-बिट 4 कोर सीपीयू ए10 फ्यूजन प्रोसेसर से लैस है जो कि ए9 से 40 फीसदी तेज है। इसके अलावा एप्पल ने iPhone 7 सीरीज को वॉटर रेजिस्टेंट बनाया है। इसे IPX67 रेटिंग दी गई है।
कैमरा
आईफोन 7 द्वारा कम रोशनी में भी शार्प फोटो ली जा सकती हैं। कैमरा क्वालिटी के मामले में यह मार्केट में मौजूद बाकी फोन्स को मात देने में सफल हो सकता है| iPhone 7 में 12 एमपी सेंसर दिया गया है जो कि एफ/1.8 लेंस से लैस है। ये सेंसर पहले से 60 फीसदी ज्यादा तेज और 30 फीसदी ज्यादा बेहतर है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा एप्पल के इस फोन में 4 एलईडी फ्लैश दिए हैं। वहीं, इसमें 7 एमपी फेसटाइम कैमरा दिया गया है।लुक और डिजाइन
दोनों फोन्स 5 कलर में उपलब्ध होंगे जिनमें कंपनी ने दो नए कलर पेश किए हैं। ये दोनों फोन्स दिखने में iPhone 6s और 6s Plus की तरह ही है। बस एंटीना बैंड फोन के बैक से हटाकर साइड्स में दिया गया है।स्टोरेज
एप्पल ने अपना 16 जीबी वैरिएंट बंद कर दिया है| एप्पल आईफोन 7 तीन स्टोरेज वैरिएंट में आता है- 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी।बैटरी
एप्पल के अब तक आए आईफोन के मॉडल्स में आईफोन 7 और 7 प्लस अब तक की सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ दी गई है। iPhone 7 वाइ-फाइ यूज करने के दौरान 14 घंटे और 4जी इस्तेमाल करने पर 12 घंटे की बैटरी लाइफ देता है।हमारा फैसला
अगर आपका मन आईफोन लेने का है तो इस फोन में वैल्यू फॉर मनी फीचर्स - बैटरी, कैमरा और वाटरप्रूफ हैं| लेकिन इसके आलावा आईफोन 6एस और 7 में ज्यादा अंतर नहीं है| आईफोन 6एस की कीमतों में अब कटौती भी हो चुकी है| यूजर के बजट के अनुररूप देखा जाए तो आईफोन 6एस एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है|
आईफोन 7 के कैमरा आपको जरूर आकर्षित करेगा| पर अगर आप डिजाईन लुक या फील में कुछ नया चाहेंगे तो आपको निराशा ही मिलेगी| हालांकि आईफोन 7 में कई बदलाव किये गए है लेकिन फिर भी फोन पहले मौजूद आईफोन के मुकाबले अपनी अलग पहचान बनाने में बहुद ज्यादा सफल नहीं हो पाता| लेकिन फोन का साउंड और कैमरा ऐसी चीजें है जो आपको बेहद पसंद आ सकती हैं| अब मात्र कैमरा और साउंड के लिए कितने लोग 6एस छोड़ कर 7 लेना चाहेंगे यह कहना कठिन है|हार्डवेयर
दोनों फोन 64-बिट 4 कोर सीपीयू ए10 फ्यूजन प्रोसेसर से लैस है जो कि ए9 से 40 फीसदी तेज है। इसके अलावा एप्पल ने iPhone 7 सीरीज को वॉटर रेजिस्टेंट बनाया है। इसे IPX67 रेटिंग दी गई है।
कैमरा
आईफोन 7 द्वारा कम रोशनी में भी शार्प फोटो ली जा सकती हैं। कैमरा क्वालिटी के मामले में यह मार्केट में मौजूद बाकी फोन्स को मात देने में सफल हो सकता है| iPhone 7 में 12 एमपी सेंसर दिया गया है जो कि एफ/1.8 लेंस से लैस है। ये सेंसर पहले से 60 फीसदी ज्यादा तेज और 30 फीसदी ज्यादा बेहतर है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा एप्पल के इस फोन में 4 एलईडी फ्लैश दिए हैं। वहीं, इसमें 7 एमपी फेसटाइम कैमरा दिया गया है।लुक और डिजाइन
दोनों फोन्स 5 कलर में उपलब्ध होंगे जिनमें कंपनी ने दो नए कलर पेश किए हैं। ये दोनों फोन्स दिखने में iPhone 6s और 6s Plus की तरह ही है। बस एंटीना बैंड फोन के बैक से हटाकर साइड्स में दिया गया है।स्टोरेज
एप्पल ने अपना 16 जीबी वैरिएंट बंद कर दिया है| एप्पल आईफोन 7 तीन स्टोरेज वैरिएंट में आता है- 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी।बैटरी
एप्पल के अब तक आए आईफोन के मॉडल्स में आईफोन 7 और 7 प्लस अब तक की सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ दी गई है। iPhone 7 वाइ-फाइ यूज करने के दौरान 14 घंटे और 4जी इस्तेमाल करने पर 12 घंटे की बैटरी लाइफ देता है।हमारा फैसला
अगर आपका मन आईफोन लेने का है तो इस फोन में वैल्यू फॉर मनी फीचर्स - बैटरी, कैमरा और वाटरप्रूफ हैं| लेकिन इसके आलावा आईफोन 6एस और 7 में ज्यादा अंतर नहीं है| आईफोन 6एस की कीमतों में अब कटौती भी हो चुकी है| यूजर के बजट के अनुररूप देखा जाए तो आईफोन 6एस एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है|
यह भी पढ़े,
अरे वाह! अब वोडाफोन यूजर्स को मिलेगी फ्री वाइ-फाइ की सुविधा
एलईईको के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, टीवी पर भी है 29000 रुपये की छूट