एचटीसी 626 डुअल सिम रिव्यू: कीमत के हिसाब से फीचर्स हैं ऑउटडेटेड
प्लास्टिक बॉडी के बने हुए इस फोन की स्क्रीन छोटी है। देखा जाए तो इस फोन का लेआउट नया है और कीमत के हिसाब से भी ये फोन सही है
स्मार्टफोन्स से भरे इस भारतीय बाजार में एक दूसरे के कॉम्पटीटर बहुत हैं। इसी के चलते हम आपको किसी न किसी फोन का रिव्यू भी बताते रहते हैं और आज भी हम आपको एचटीसी डिजायन 626 डुअल सिम स्मार्टफोन की खामियों और खूबियों से अवगत करवाएंगे।
पुराना लुक
इस स्मार्टफोन का डिजाइन डिजायर रेंज के दूसरे स्मार्टफोन जैसा ही है। प्लास्टिक बॉडी के बने हुए इस फोन की स्क्रीन छोटी है। देखा जाए तो इस फोन का लेआउट नया है और कीमत के हिसाब से भी ये फोन सही है। 5 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। अगर आप इस फोन को व्हाइट कलर में लेंगे तो आपको इसे बार-बार साफ करने की जरुरत पड़ेगी। वहीं, स्क्रीन पर टेकस्ट पढ़ने योग्य होते हैं लेकिन कलर और ब्राइटनेस कम है।
पढ़े, 4जीबी रैम को बनाया गया कैनवस 6 प्रो की खासियत, बाकि फीचर्स हैं बेरंग
स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6752 दिया गया है। इस प्रोसेसर को 2014 में रिलीज किया गया था जो आज के प्रोसेसर के मुकाबले में काफी पुराना है। स्टोरेज की बात करें तो इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 2 जीबी की रैम के साथ 2000 एमएएच की बैटरी वाला ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और दोनों ही सिम 4जी सलॉट वाली हैं। तो वहीं, अगर सॉफ्टवेयर की बात हो, तो भी इसे पुराना फोन ही कहा जाएगा। ये फोन एंड्रायड 4.4.4 पर चलता है यानि लेटेस्ट वर्जन से दो जेनरेशन पीछे। हालांकि, इस कंपनी के कम दाम वाले फोन्स में भी एंड्रायड 6.0 उपलब्ध है। कम फीचर से लैस इस फोन में एप स्विचर काफी पुराने जमाने का है।
कैमरा
एचटीसी के इस वर्जन में सिंगल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तो वही, 5 मेगापिकस्ल फ्रंट कैमरा है। आपको बता दें कि दोनों ही कैमरों से 1080 पिक्सल तक की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस फोन का कैमरा बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ही है। इस फोन से खींची गईं तस्वीरें धुंधली आती हैं। साफ ऑब्जेक्ट दिखने के बावजूद मोशन में तस्वीरें कैद करना मुश्किल होता है। क्लोज अप शॉट भी वाश्ड आउट से नजर आते हैं। ओवरऑल इस फोन की कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है।
पढ़े, क्रियो मार्क1 फर्स्ट लुक: 21 एमपी कैमरा और 3100 एमएएच की बैटरी बनाती है इस फोन को खास
परफॉर्मेंस
आज के हिसाब से इस फोन की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा खराब तो नहीं है लेकिन बहुत अच्छी भी नहीं है। इस फोन में हैंग होने की भी दिक्कत नजर आती है। 2000 एमएएच की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 6 घंटे 5 मिनट तक चलती है। आज के समय के हिसाब से ये बैटरी लाइफ कहीं भी स्टैंड नहीं करती है। आपको बता दें कि फोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत पड़ती है।
ओवरऑल
आज के समय के हिसाब से ये फोन ऑउटडेटेड हैं। इसमें ऐसी कोई खूबी नहीं है जिससे ग्राहक इस फोन की तरफ आकर्षित हों।