iPhone X या सैमसंग गैलेक्सी S8: आपके लिए कौन सा फोन ज्यादा बेहतर, यहां पढ़ें
आईफोन X और सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन्स में कौन-सा फोन होगा आपके लिए बेहतर जानिए यहां
नई दिल्ली (जेएनएन)। बीते हफ्ते बाजार में दो दमदार फोन लॉन्च हुए। एक तरफ एप्पल का आईफोन X है तो दूसरी तरफ सैमसंग का गैलेक्सी एस 8। दोनों ही कंपनियों के प्रोडक्ट प्रीमियम कैटेगरी के हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर्स के सामने यह बड़ी चुनौती होती है कि वे किस फोन का चुनाव करें। अपनी इस रिपोर्ट में हमने दोनों ही स्मार्टफोन की तुलना डिजाइन, डिस्प्ले कीमत समेत तमाम आधारों पर की है, जो आपकी जरूरतों और स्मार्टफोन फोन की खूबियों और कमियों के बीच अपने लिए बेहतर स्मार्टफोन चुनने में मदद करेंगी।
आईफोन X बनाम सैमसंग गैलेक्सी S8 : डिजाइन
आईफोन X डिजाइन के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S8 से काफी समान है। दोनों ही फोन को मेटल फ्रेम और बैक में ग्लास डिजाइन के साथ किया गया है। साथ ही साथ इनके स्क्रीन में काफी कम बेजेल का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन X के स्क्रीन पर सिर्फ फ्रंट फेसिंग कैमरा और सेंसर को शामिल किया गया है। वहीं, आईफोन एक्स के मामले में एकमात्र असली बेसेल डिस्प्ले के ऊपर एक छोटा 'पायदान' होता है, जहां आपको सामने वाले कैमरे और सेंसर मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी S8 की स्क्रीन पर नीचे की ओर पतली पट्टी का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों फोन की स्क्रीन में सबसे बड़ा अंतर यह है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 में कर्व्ड डिस्पले दिया गया है जो कि आईफोन X में नहीं है।
दोनों फोन बैक साइड से दिखने में काफी सामान्य है। सैमसंग गैलेक्सी S8 के बैक साइड में एक सिंगल-लेंस कैमरा और फिगंरप्रिट स्कैनर को शामिल किया गया है जबकि आईफोन X में ड्यूल लेंस कैमरे मौजूद है। साथ ही, दोनों फोन के बैक में कंपनी का लोगो भी दिया गया है। साथ ही, सैमसंग गैलेक्सी S8 एक वाटरप्रुफ स्मार्टफोन है जिसे IP68 सर्टिफाइड मिला है। वहीं iPhone X माइक्रोस्कोपिक लेवल पर वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।
दोनों फोन्स के कलर की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी S8 को 5 रंगो मिडनाइट ब्लैक, आर्किड ग्रे, आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्लू और मेपल गोल्ड में उपलब्ध कराया। वहीं, आईफोन X को सिर्फ दो कलर स्पेस ग्रे और सिल्वर में लॉन्च किया गया है।
आईफोन X बनाम सैमसंग गैलेक्सी S8 : डिस्प्ले
आईफोन X और सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच का OLED स्क्रीन दी गई है। साथ ही, दोनों ही स्मार्टफोन HDR कंटेंट को सपोर्ट करते हैं। लेकिन इन दोनों फोन के डिस्पले में एक अंतर यह है कि गैलेक्सी S8 में कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है वहीं, आईफोन X के डिस्प्ले फ्लैट है। इनके डिस्प्ले रेजोल्यूजन में भी अंतर देखा गया है। जहां, आईफोन X के डिस्प्ले का रेजोल्यूजन 2436x1125 पिक्सल है, वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 के स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x 2960 पिक्सल है। यानी कि सैमसंग का फोन ज्यादा रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके दूसरे अंतर की बात करें तो, आईफोन X के स्क्रीन में 3D टच फीचर को शामिल किया गया है जो आपको अलग-अलग मेन्यू और एप्स से इंटरैक्ट करने देता है।
आईफोन X बनाम सैमसंग गैलेक्सी S8 : ऑपरेटिंग सिस्टम
आईफोन एप्पल के लेटेस्ट A11 बायोनिक चिपसेट का उपयोग करता है। यह 6-कोर वाला चिपसेट है जो अभी तक का एप्पल का सबसे फास्ट मोबाइल चिपसेट है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आईफोन X में कितने जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन खबरों की मानें तो, इसमे 3 जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 में ऑक्टा-कोर चिपसेट और 4जीबी रैम को शामिल किया गया है। साथ ही, आईफोन X स्मार्टफोन iOS 11 पर काम करता है जबकि गैलेक्सी S8 एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है।
वहीं, इसके स्टोरेज की तुलना करें तो, आईफोन X में आपको दो स्टोरेज वैरिएंट 64 जीबी और 256 जीबी का विकल्प मिलता है। जबकि, सैमसंग गैलेक्सी S8 में सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज ही दी गई है। लेकिन इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
आईफोन X बनाम सैमसंग गैलेक्सी S8 : कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, आईफोन X में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल-लेंस कैमरा दिया गया है। साथ ही, यह बोकेह फीचर्स के साथ आता है। आईफोन X के कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को भी शामिल किया गया है जो कि आपके शॉट्स को स्थिर और फोकस रखने में मदद करता है। इसके साथ ही, वीडियो को भी अपग्रेड किया गया है जिसमें 4K वीडियो को 60fps तक और 1080p स्लो-मो वीडियो 240fps पर शूट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है।
वहीं अगर गैलेक्सी S8 के कैमरे की बात करें तो, इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। लेकिन इसका कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। साथ ही, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया गया है।
दोनों फोन की बैटरी की अगर बात करें तो, आईफोन ने अपने X डिवाइस में मौजूद बैटरी से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन आईफोन 7 के मुकाबले 2 दिन ज्यादा की बैटरी लाइफ देगा। यह फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है जो एप्पल का पहला ऐसा फोन है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 में 3000 mAh की बैटरी दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
आईफोन X बनाम सैमसंग गैलेक्सी S8 : कीमत
आईफोन X के कीमत पर गौर करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानि की भारत में 89 हजार रुपये में मिलेगा, यह कीमत इसके 64 जीबी वैरिएंट की है। वहीं, इसके 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये होगी। इसे 3 नंवबर को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन की कीमत 57,900 रुपये है।
यह भी पढ़ें:
F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल, यहां जानें
खो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह कर सकते हैं लोकेशन ट्रैक
इन तरीकों से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखना होगा आसान