Move to Jagran APP

जाने नये Nokia 3310 और पुराने Nokia 3310 में क्या हैं अंतर

पुराने नोकिया 3310 और नए नोकिया 3310 में जाने क्‍या है अंतर

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 27 Feb 2017 05:03 PM (IST)
Hero Image
जाने नये Nokia 3310 और पुराने Nokia 3310 में क्या हैं अंतर

नई दिल्ली| नोकिया 3310 को मिस करने वालों के लिए एक गुड न्‍यूज है। यह एक बार फिर बाजार में वापस आ गया है। हाल ही में कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में नोकिया 3310 को ‘मॉडर्न ट्विस्ट’ नाम से लॉन्‍च किया है। कहा जा रहा है कि इसमें कई सारे नए फीचर्स ऐड हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि पुराने नोकिया 3310 और इस नए नोकिया 3310 में क्‍या अंतर हैं। ऐसे में इसके अंतर जानने के लिए यहां पर पढ़ें...

2017: नोकिया 3310
जी हां नोकिया 3310 एक बार फिर नए कलेवर के साथ रीलॉन्‍च हुआ हैं। फीचर्स की बात करें इसमें कई सारे जबरदस्‍त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इस रीलॉन्‍च हुए नोकिया 3310 में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले दी गई है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। वहीं कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन का वजन करीब 79.6 ग्राम है। वहीं इसकी बैटरी 1200एमएएच की दी गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन ग्लॉस फिनिश वाले वार्म रेड और यलो कलर में मिलेगा। इसके अलावा मैटे फिनिश वाले डार्क ब्लू और ग्रे कलर में भी उपलब्‍ध होगा। इसमें स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।

2000: नोकिया 3310
वहीं इसके पहले नोकिया 2000 में बाजार में आया था। ऐसे में अगर पुराने नोकिया 3310 की बात करें तो उसमें कैमरे की सुविधा नहीं थी। इसके अलावा उसकी डिस्‍पले 1.5 इंच की थी। कनेक्‍िटविटी के मामले में भी इसमें कोई खास अच्‍छे फीचर्स नहीं थे। इसमें सोशल नेटवर्किंग की भी कोई खास सुविधा नहीं थी। पुराने नोकिया फोन का वजन काफी ज्‍यादा था। उसका वजन 133 ग्राम था। वहीं इसमें 900 एमएएच की रिमूवबल बैटरी थी। यह बैटरी 55 घंटे का बैकअप देती थी। इसमें 2.5 का टॉकटाइम था। वहीं इसके कलर कॉफी लिमिटेड थे। 

 यह भी पढ़े,

Coolpad Cool 1 dual रिव्यू: डुअल कैमरा के दम पर कितना खरा उतरेगा यह फोन

Lenovo P2 रिव्यू: जानें 5100 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की खूबियां और खामियां

Review: जेनफोन 3 मैक्स की ज्यादा कीमत करती है निराश, लुक्स में हुआ बेहतर