Moto G5 Plus बनाम Samsung Galaxy A5 2017 बनाम Xiaomi Redmi Note 4, जानिए कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर
गर आप नया हैंडसेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन तीनों स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स और इनके कंपेरिजन को जरुर पढ़े
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई हैंडसेट्स मौजूद हैं, जिनमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि वो सभी फोन्स बेहतर तरीके से काम करें। इस साल तीन दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है, जिनमें Moto G5 Plus, Xiaomi Redmi Note 4 और Galaxy A5 (2017) शामिल हैं। अब इन तीनों स्मार्टफोन्स में से कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है, ये हम आपको बता देते हैं। अगर आप नया हैंडसेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन तीनों स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स और इनके कंपेरिजन को जरुर पढ़े।
Moto G5 Plus के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 16/32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। साथ ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।
Xiaomi Redmi Note 4 के फीचर्स:
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2/3/4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया हैइसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy A5 (2017) के फीचर्स:
इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।
Moto G5 Plus बनाम Xiaomi Redmi Note 4 बनाम Samsung Galaxy A5 (2017):
हम आपको उपरोक्त फीचर्स के आधार पर ये बताएंगे कि कौन-सा स्मार्टफोन किस सेगमेंट में बेहतर है। अगर रैम की बात करें तो Redmi Note 4 और G5 Plus, Galaxy A5 से बेहतर है। क्योंकि ये दोनों ही फोन्स 4 जीबी रैम से लैस हैं। वहीं, कैमरे के सेगमेंट में Galaxy A5 बाजी मारता है। किसी भी स्मार्टफोन में बैटरी की अलग भूमिका होती है। इस सेगमेंट में Redmi Note 4 ज्यादा बेहतर रहा। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि बाकि दोनों में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, स्क्रीन के मामले में तीनों फोन एक ही पायदान पर हैं।
रेटिंग:
Moto G5 Plus: 4/5
Xiaomi Redmi Note 4: 4/5
Samsung Galaxy A5 (2017): 3.5/5
यह भी पढ़े,
जानिए मोटो जी5 प्लस और मोटो जी4 प्लस में क्या है अंतर
रिव्यू: Vivo का अब तक का सबसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है V5 प्लस
Honor 6x vs OPPO F1s, जानें कौन सा स्मार्टफोन किस सेगमेंट में है ज्यादा बेहतर