Move to Jagran APP

पहली झलक: स्मार्टफोन्स की भीड़ से अलग है एलजी एक्स स्क्रीन

ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने एक बेंचमार्क सेट कर लिया है कि उन्हें इतनी कीमत में इतने स्पेसिफिकेशन्स ही देने हैं। लेकिन एलजी ने कुछ अलग करने कोशिश की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2016 11:18 AM (IST)

ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने एक बेंचमार्क सेट कर लिया है कि उन्हें इतनी कीमत में इतने स्पेसिफिकेशन्स ही देने हैं। लेकिन एलजी ने कुछ अलग करने कोशिश की है। जी हां, एलजी ने अपने लेटेस्ट एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स को कुछ नया परोसने की कोशिश की है। दरअसल, ये हैंडसेट डुअल डिस्पले से लैस है। हमने यूजर्स के लिए इस फोन का रिव्यू किया ताकि हम आपको बता पाएं कि ये फोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं।

डिसप्ले:

अपने रेंज के दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले ये फोन कई मायनों में बेहतर है। 4.93 इंच की प्राइमरी डिस्पले दी गई है। इसके अलावा दूसरी स्क्रीन 1.76 इंच की है जिसपर नोटिफिकेशन्स फ्लैश होती रहती है। देखा जाए तो फोन में छोटी स्क्रीन होना एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इससे बिना फोन को ऑन किए आपको सभी नोटिफिकेशन्स आसानी से मिल जाएंगी और दूसरा इससे बैटरी भी कम खपत होगी। इसके साथ ही सेकेंडरी स्क्रीन आपका समय भी बचाएगी।

पढ़े, फर्स्ट इम्प्रेशन: बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ जानें क्यों लें मेजू एमएक्स6?

डिजाइन:

इस हैंडसेट का रियर हिस्सा ग्लास से बना है। इसकी दायीं तरफ पावर बटन और हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं। इसके अलावा इसके बायीं ओर वॉल्यूम बटन है। यही नहीं, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से में दिए गए हैं।

ओएस और खास फीचर:

ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा इसमें एक खास फीचर है एसओएस का। ये फोन पैनिक बटन के साथ आता है। आपको बता दें कि पावर बटन को एकसाथ 5 बार दबाने पर ये मोड एक्टिव हो जाएगा और आपने जो भी कॉन्टैक्ट इमरजेंसी नंबर मे सेव किया होगा उसपर मैसेज चला जाएगा।

हार्डवेयर, प्रोसेसर, स्टोरेज और बैटरी क्षमता:

ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यही नहीं, इस फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। इस फोन पर मल्टीटास्किंग काम बहुत ही आसानी से किए जा सकते हैं।

पढ़े, ली मैक्स2 रिव्यू: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को लुभा रही है दमदार बैटरी और रैम

फोटोग्राफी:

13 मेगापिक्सल रियर कैमरा ठीक-ठाक फोटो लेने में सक्षम है। कम रोशनी में भी तस्वीरें औसत से थोड़ी अच्छी आती हैं। रियर कैमरे कि एक और खासियत है इसका फोकस मोड। इस फोन में 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जो काफी अच्छी सेल्फी ले सकता है।

ओवरऑल नतीजा:

12990 रुपये की कीमत में ये फोन आपकी पहली पसंद बन सकता है। अगर आपको केवल एचडी डिस्पले से कोई दिक्कत न हो तो। ऐसा लग रहा है कि इस फोन की सेकेंडरी स्क्रीन सबसे जयादा पसंद की जाएगी। हालांकि, सबसे बड़ा फैसला तो यूजर्स ही दे पाएंगे।