Move to Jagran APP

मोटो ई3 पावर रिव्यु, कम कीमत में अच्छी परफॉरमेंस चाहने वालो को नहीं करेगा निराश

स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो के सोमवार को अपने लांच इवेंट में मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन लांच किया

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2016 03:54 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो के सोमवार को अपने लांच इवेंट में मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन लांच किया| फोन को लांच करने के साथ ही कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ ऑफर भी जारी किया है| इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 7000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा No cost EMI के साथ ये फोन उपलब्ध होगा। इस फोन के साथ 599 रुपये का 32जीबी सैनडिस्क माइक्रोएसडी कार्ड फ्री दिया जाएगा। अगर ग्राहक एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करता है तो ग्राहकों को 800 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। ध्यान रहे कि ये लांच ऑफर 20 सितंबर रात 11:59pm तक ही है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स
मोटो ई3 पावर में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। फोन में 64- बिट 1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735पी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई3 पावर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह बर्स्ट, पनोरमा और एचडीआर मोड से लैस है। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है। मोटो ई3 पावर का यूएसपी उसकी बैटरी में है| इसमें 3500 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया गया है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह तो हुई फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात, अब जानिए कितना आम या खास है ये फोन:

रिव्यु

डिजाइन और डिस्प्ले
अगर आप मोटो के नए फोन में नए लुक का भी इंतजार कर रहे थे तो आपको हताश होना पड़ेगा| क्योंकि मोटो ई पावर के डिजाईन या लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं| इसे बैकसाइड में मैट फिनिश देकर कुछ ज्यादा स्टाइलिश जरूर बनाया गया है, पर फिर भी यह मोटोरोला के दूसरे स्मार्टफोन्स से दिखने में कुछ खास लाग नहीं लगता| फोन का 5 इंच का डिस्प्ले काफी ब्राइट है।

हार्डवेयर और परफॉर्मेंस
इसी कीमत में आपको अधिक रैम वाले स्मार्टफोन्स भी मार्केट में मिल जाएंगे| वैसे भी जहाँ अब 4 और 6 जीबी रैम के जमाने आ गए हैं| ऐसे में 2 जीबी की रैम कुछ कम जरूर नजर आती है लेकिन परफॉर्मेंस के हिसाब से यह आपको निराश नहीं करेगी। 1 GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ यह काफी अच्छा परफॉर्म करता नजर आया। गेम्स, मूवीज आदि चलाने पर भी कोई रुकावट नहीं नजर आई। डिजाइन के लिहाज से यह जितना टफ नजर आता है परफॉर्मेंस में भी वैसे ही जमा रहा। फोन मार्शमैलो पर चलता है और 4जी डुअल सिम सपोर्ट करता है|

कैमरा और साउंड
8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा आउटडोर और इनडोर दोनों ही जगह अच्छी तस्वीरें खींचता नजर आया। हालांकि कम लाइट में इसकी पिक्चर क्वालिटी संतुष्ट नहीं कर पाएगी लेकिन इससे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद इस स्पेसिफिकेशन में नहीं की जा सकती। सेल्फी कैमरा अच्छा है। ब्यूटिफिकेशन ऐप के साथ इंटिग्रेट सेल्फी कैमरा जल्दी और अच्छी तस्वीरें लेता नजर आया। मोटो ने साउंड के मामले में कम ही निराश किया है। इसमें भी स्पीकर और हेडफोन दोनों में अच्छा साउंड आउटपुट है। टेक्नो और ईडीएम सुनने वालों को बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है।

बैटरी और रैपिड चार्जिंग
पावर अवतार को खास बनाते हैं इसका बैटरी बैकअप और रैपिड चार्जिंग फीचर। यूजर को एक बार की फुल चार्जिंग के बाद 24 घंटे तक बेफिक्र होकर फोन यूज करने का मजा मिल जाता है। कंपनी का दावा है 10 वॉट के रैपिड चार्जर के जरिए फोन को 15 मिनट के भीतर 5 घंटे के यूज के लिहाज से चार्ज किया जा सकता है। बैटरी बैकअप के हिसाब से फोन को बेहतरीन माना जा सकता है।

तो क्या है नतीजा
इस फोन के जरिए मोटो ब्रैंड ने उस सेग्मेंट में जगह बनाने की कोशिश की है जो कम कीमत में अच्छी परफॉर्मेंस की दरकार रखते हैं। इस लिहाज से यह फोन निराश नहीं करता। रफ यूज करने पर भी फोन का दमखम बरकरार रहता है। हालांकि फोन में कोई सरप्राइज एलिमेंट का न होना जरूर अखरता है।

पढ़ें,

फेस्टिव सीजन की धूम, बाइक से लेकर मोबाईल पर विशेष कैशबैक और बिना इंटरेस्ट 100 फीसदी फाइनेंस ऑफर

कॉल डिटेल्स से व्हाट्सएप मैसेज तक, इन तरीकों से मिल सकती है किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम भारत में लांच, पावर प्लानिंग फीचर से लैस, जाने अन्य स्पेसिफिकेशन्स