Move to Jagran APP

Moto G5 Plus vs iPhone SE: अपनी खासियतें अपना स्टाइल, जानें आपके लिए कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर

हम आपको बताने जा रहे हैं की iPhone SE और Moto G5 Plus में से कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 28 Mar 2017 12:31 PM (IST)
Hero Image
Moto G5 Plus vs iPhone SE: अपनी खासियतें अपना स्टाइल, जानें आपके लिए कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर

नई दिल्ली। वैसे तो एप्पल iPhone SE और मोटोरोला Moto G5 Plus का कोई कंपेरिजन नहीं है। लेकिन कुछ मायनों में दोनों एक-दूसरे पर काफी भारी पड़ रहे हैं। iPhone SE की कीमत करीब 20,000 रुपये है। वहीं, Moto G5 Plus की कीमत करीब 17,000 रुपये है। दोनों ही फोन्स 20,000 रुपये तक की रेंज में आते हैं। ऐसे में अगर आप नया फोन खरीदने जाते हैं, तो आप iPhone SE और Moto G5 Plus में से कौन-सा फोन खरीदेंगे? हमारी मानें तो जवाब इतना भी आसान नहीं है। क्योंकि ये दोनों ही फोन्स अपने-अपने सेगमेंट में काफी बेहतर हैं।

आखिर क्यों Moto G5 Plus है iPhone SE से बेहतर?

बड़ी स्क्रीन: Moto G5 Plus में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं, iPhone SE में 4 इंच का डिस्पले दिया गया है। अगर न्यूज पढ़ना, गेम खेलना या फेसबुक पर फोटोज देखने की बात हो तो जाहिर है कि बड़ी स्क्रीन ही बेहतर होती है। बड़ी स्क्रीन पर यूजर का गेमिंग एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता है।

एंड्रायड नॉगट: iPhone SE, iOS 10 पर काम करता है। वहीं, Moto G5 Plus एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। एंड्रायड नॉगट को दुनिया का सबसे बेस्ट ओएस कहा जा रहा है। अगर एप्स के अपडेट की बात करें तो सबसे पहले किसी भी एप का अपडेट एंड्रायड पर आता है।

कीमत: अगर आप ब्रैंड को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं और आपको एक अच्छा फोन चाहिए, तो Moto G5 Plus एक बेहतर ऑप्शन है। इस फोन को वैल्यू फॉर मनी कहा जा रहा है।

ज्यादा स्टोरेज: आज के समय में यूजर को ज्यादा मेमोरी की जरुरत पड़ती है। Moto G5 Plus में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं, iPhone SE में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। देखा जाए तो आजकल यूजर्स के लिए 16 जीबी इंटरनल मेमोरी कुछ भी नहीं है और आईफोन में एसडी कार्ड भी नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में यह iPhone SE का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है।

डुअल सिम: अगर आप डुअल सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए Moto G5 Plus बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि iPhone SE सिंगल सिम स्मार्टफोन है।

बेहतर बैटरी लाइफ: Moto G5 Plus की बैटरी लाइफ iPhone SE से बेहतर है। Moto G5 Plus की बैटरी 15 से 16 घंटे तक चलती है। जबकि iPhone SE की बैटरी कुछ घंटे ही चलती है।

आखिर क्यों iPhone SE है Moto G5 Plus से बेहतर?

प्रीमियम लुक: अगर आप एक प्रीमियम लुक वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो iPhone SE बेहतर ऑप्शन है। इस फोन की फिनिशिंग Moto G5 Plus से कहीं बेहतर है।

हार्डवेयर और परफॉर्मेंस: iPhone SE की कीमत थोड़ी ज्यादा है। हाई-एंड फोन के चलते इसका हार्डवेयर काफी बेहतर है। इसमें A9 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Moto G5 Plus में स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

बेहतर कैमरा: iPhone SE में 12 एमपी रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, Moto G5 Plus में भी 12 एमपी रियर कैमरा दिया गया है। पूर्ण रुप से देखा जाए तो iPhone SE ज्यादा बेहतर फोटोज लेने में सक्षम है। वहीं, अगर वीडियोग्राफी की बात करें तो iPhone SE, Moto G5 Plus से कहीं ज्यादा बेहतर है।

हमारा फैसला:

बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ Moto G5 Plus यूजर्स की पहली पसंद बन सकता है। वहीं, iPhone SE एक प्रीमियम फोन है, जिसका कैमरा और डिजाइन उम्दा क्वालिटी का है। ऐसे में हमारे मुताबिक, कम कीमत में Moto G5 Plus एक बेस्ट ऑप्शन है। 

यह भी पढ़े,

रिलायंस जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन, जाने किस कंपनी का पोस्टपेड प्लान है आपके लिए Best 

Oppo F3 Plus रिव्यू: स्मार्टफोन का कैमरा लुभाएगा यूजर्स का दिल

जानें मोटो जी5 प्लस के टॉप बेस्ट 5 फीचर