जानिए मोटो जी5 प्लस और मोटो जी4 प्लस में क्या है अंतर
हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले मोटो जी4 प्लस और नए मोटो जी5 प्लस में क्या फर्क हैं
नई दिल्ली। मोटोरोला ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान मोटो जी5 और जी5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया था। मोटो जी4 प्लस का अपग्रेडेड वेरिएंट जी5 प्लस है। इन दोनों डिवाइस का डिजाइन लगभग एक जैसा है, लेकिन इनमें कुछ फर्क भी है। ये अपने पिछले वेरिएंट से एक कदम आगे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले मोटो जी4 प्लस और नए मोटो जी5 प्लस में क्या फर्क हैं।
डिजाइन:
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस को मेटल बॉडी से बनाया गया है। इसके रियर पैनल पर कैमरा और फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। यह फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, मोटो जी4 प्लस का रियर पैनल प्लास्टिक से बना होने के चलते यह प्रीमियम नहीं लगता है। जी4 प्लस के बजाय जी5 प्लस ज्यादा कॉम्पेक्ट है।
डिस्प्ले:
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस में 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है। वहीं, मोटोरोला मोटो जी4 प्लस में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। ऐसे में देखा जाए तो जी5 प्लस का डिस्पले ज्यादा बेहतर है।
कैमरा:
मोटो जी5 प्लस में मोस्ट एडवांस्ड इन क्लास कैमरा दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.7 और 1.4 अल्ट्रामेगापिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल ऑटोफोकस पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.2, डिस्प्ले फ्लैश और 1.4 अल्ट्रामेगा पिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, मोटो जी4 प्लस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो फेज डिटेक्शन, लेजर ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/.2 और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही अपर्चर एफ/2.2 और ऑटो-एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर:
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर और 3 और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे की बैटरी लाइफ देती है। वहीं, अगर मोटो जी4 प्लस की बात की जाए तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 2 और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करते हैं। मोटो जी4 प्लस को एंड्रायड मार्शमैलो के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसमें एंड्रायड नॉगट का अपडेट दिया जा रहा है। अगर दोनों फोन्स के एक्सपीरियंस की बात की जाए तो परफॉर्मेंस में दोनों फोन्स एक जैसे ही रहे।
हमारा फैसला:
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस डिजाइन, कैमरा और हार्डवेयर के मामले में पहले से काफी बेहतर है। देखने में जी5 प्लस ज्यादा आकर्षित करता है और जी4 प्लस से बेहतर भी लगता है।
यह भी पढ़े,
रिव्यू: Vivo का अब तक का सबसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है V5 प्लस
Honor 6x vs OPPO F1s, जानें कौन सा स्मार्टफोन किस सेगमेंट में है ज्यादा बेहतर