Move to Jagran APP

मोटो X4 बनाम ओप्पो F5, किन अन्य स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला

मोटो X4 मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में लॉन्च हुआ है, जानें किन फोन्स से है इसकी टक्कर

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 17 Nov 2017 02:22 PM (IST)
Hero Image
मोटो X4 बनाम ओप्पो F5, किन अन्य स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला

नई दिल्ली(जेएनएन)। मोटोरोला मोटो X4 भारत में लॉन्च हो चुका है। इस फोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा है। फोन की कीमत 20,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की टक्कर 19,990 रुपये की कीमत वाले ओप्पो F5 से होगी। इस फोन की खासियत फुल डिस्प्ले और पावर सेल्फीज के लिए AI का इस्तेमाल है। मोटो X4 और ओप्पो F5 कई अलग-अलग यूनिक फीचर ऑफर कर रहे हैं। लेकिन देखना यह है की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में किस तरह दोनों एक-दूसरे को टक्कर देने वाले हैं:

मोटो X4 बनाम ओप्पो F5 की भारत में कीमत
मोटो X4 के बेस मॉडल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है।
ओप्पो F5 की भारत में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है।

मोटो X4 की स्पेसिफिकेशन्स:

इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस है। इसी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर मोड के साथ आती है। फोन को 15 मिनट चार्ज करने से इसकी बैटरी 6 घंटे तक का बैकअप टाइम देने में सक्षम है।

कैमरा और सॉफ्टवेयर:

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप में f/2.0 अपर्चर, ड्यूल ऑटोफोकस और पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर और सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है।


Oppo F5 के फीचर्स:

इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ एलटीपीएस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर कलरओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा और कनेक्टिविटी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे के लिए एआई क्षमता वाली ब्यूटिफिकेशन तकनीक दी गई है। साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और फीचर्स के आधार पर आप दोनों फोन्स में से अपनी पसंद के फोन का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा इस रेंज में इन फोन्स की टक्कर मिडरेंज स्मार्टफोन्स से होगी। मौजूदा समय में इस रेंज में जो अच्छे स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं, उनमें जियोनी M7 पावर, सैमसंग का J7, हॉनर का 9i, ऑप्पो F5, शाओमी मी मैक्स 2 और मोटो G5s प्लस शामिल हैं। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 16 से 20 हजार रुपये के बीच है।