फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ मोटोरोला ने मार्केट में उतारा मोटो जी 4 प्लस, जानें और क्या है खास
मोटोरोला ने अपने यूजर्स के लिए दो स्मार्टफोन लांच किए हैं एक है मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस। इनमें से मोटी जी4 प्लस के साथ कंपनी ने कुछ नया करने की कोशिश की है
मोटोरोला ने अपने यूजर्स के लिए दो स्मार्टफोन लांच किए हैं एक है मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस। इनमें से मोटी जी4 प्लस के साथ कंपनी ने कुछ नया करने की कोशिश की है। आज हम आपको इस फोन की खासियत से रुबरु करवाएंगे।
मोटी जी4 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स
1- मोटोरोला ने मोटो जी4 प्लस को दो वर्जन में पेश किया है। 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम से लैस फोन 13,499 रुपये में उपलब्ध हैं, तो वहीं, 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम से लैस वर्जन 14,999 रुपये में मिल रहा है।
पढ़े, एचटीसी 626 डुअल सिम रिव्यू: कीमत के हिसाब से फीचर्स हैं ऑउटडेटेड
2- ये हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करेगा और साथ ही समय-समय पर इसके अपडेशन की भी नोटिफिकेशन आपको मिलती रहेंगी।
3- इस हैंडसेट में एक और खास बात है जो यूजर्स को काफी लुभा सकती है और वो है मोटो डिस्पले और मोटो एक्शन फीचर।
4- मोटोरोला के कैमरे हमेशा से ही यूजर्स को लुभाते आएं हैं। इस फोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें सेंसर में लेजर ऑटोफोक्स सिस्टम भी है जो नजदीक के ऑब्जेक्ट को जल्दी ही क्लिक कर लेती है।
पढ़े, 4जीबी रैम को बनाया गया कैनवस 6 प्रो की खासियत, बाकि फीचर्स हैं बेरंग
5- इसके अलावा आपको इस फोन में स्लो-मोशन वीडियो, पनोरमा और प्रोफेशन मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
6- मोटोरोला में पहली बार फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये सेंसर बहुत ही तेजी से फिंगरप्रिंट को पहचान सकता है और इसके जरिए यूजर प्ले स्टोर से खरीददारी भी कर पाएंगे।
7- मोटो जी4 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच की है। इसके साथ ही ये फोन स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है।
आपको बता दें कि ये फोन आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजर से भी ऑर्डर कर सकते हैं। ओवरऑल ये एक अच्छा स्मार्टफोन नजर आ रहा है। यूजर्स को इस फोन के फीचर्स काफी पसंद आ सकते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर वैसे ही लोगों की पसंद बन चुका है।