Move to Jagran APP

फ्लैगशिप फोन की उम्मीदों पर खरा उतरता OnePlus2

वनप्लस वन का मकसद 'फ्लैगशिप किलर' डिवाइस बनाने का रहा है, जिसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन तो मौजूद हों पर वे दूसरी कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइस से आधे दाम में मिलें

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 21 Oct 2015 04:40 PM (IST)

वनप्लस वन इन दिनों यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल हो रहा है। 20 महीने पहले जो कंपनी मौजूद तक नहीं थी, उसने इतने कम समय में कस्टमर्स के बीच अपनी एक पहचान भी बना ली। कंपनी का मकसद 'फ्लैगशिप किलर' डिवाइस बनाने का रहा है, जिसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन तो मौजूद हों पर वे दूसरी कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइस से आधे दाम में मिलें।

भले ही पिछले डिवाइस की तुलना में लेटेस्ट स्मार्टफोन का दाम ज्यादा है, पर इसमें स्पेसिफेशन के दीवानों को खुश रखने के लिए बहुत कुछ है। OnePlus 2 को टेक्नोफाइल्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है, पर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, NFC और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर को हटाया भी गया है। डिवाइस में दूसरे सिम कार्ड स्लॉट को शामिल किया जाना भारत जैसे मार्केट के लिए एक शानदार फैसला है, जहां पर OnePlus के दीवानों की कमी नहीं।

डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन के मामले में OnePlus 2 अपने पुराने वर्जन जैसा ही है, हालांकि कुछ छोटे-मोटे बदलाव के कारण डिवाइस नया सा लगता है। इस स्मार्टफोन की सबसे अनोखी खूबी स्टैंडस्टोन ब्लैक फिनिश है। अगर डिजाइन के मामले में आपको One ने लुभाया था तो आपको OnePlus 2 भी पसंद आना चाहिए।

OnePlus 2 में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और रीमूवेबल बैक कवर भी है। निचले हिस्से में मौजूद स्पीकर ग्रिल को ज्यादा मॉडर्न लुक दिया गया है। OnePlus 2 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मौजूद है, जिसका व्यूइंग एंगल शानदार है। हमारे हिसाब से यह अब तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले है।

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस

OnePlus 2 स्मार्टफोन कंपनी के कस्टमाइज्ड ROM Oxygen OS 2.0 के साथ आता है, जो मूलत: Android 5.1.1 Lollipop जैसा ही है। OnePlus 2 में मल्टीपल यूजर और गेस्ट मोड मौजूद है। स्मार्टफोन में एप पर्मिशन मैनेजर फीचर भी मौजूद है, जो आपको हर एप के रिसोर्स पर्मिशन को मैनेज करने की सुविधा देता है। यह एक बेहतरीन फीचर है, क्योंकि इससे आपको अपने स्मार्टफोन का पूरा कंट्रोल मिल जाता है।

OnePlus 2 के दो हार्डवेयर फीचर ऐसे हैं, जो बहुत हद तक सॉफ्टवेयर से जुड़े हुए हैं। ये हैं फिंगरप्रिंट स्कैनर और अलर्ट स्लाइडर।डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल करना आसान है। वैसे आप चाहते हैं कि आपका फिंगरप्रिंट रीडर सुचारू ढंग से चले तो आप इसे एक समय अंतराल के बाद साफ करते रहें। अगर आप बटन के ऊपर विजिबल प्रिंट देख पा रहे हैं, तो संभावना है कि फोन में लॉग इन करने के लिए आपको दो-तीन बार कोशिश करनी होगी। कई मौकों पर तो फिंगरप्रिंट स्कैनर बिल्कुल काम नहीं करता और फोन में PIN डालकर उसे अनलॉक करना पड़ता है।

OnePlus 2 में 64-bit Qualcomm Snapdragon 810 प्रोसेसर और 4GB रैम मौजूद है। जैसा कि उम्मीद थी कि आमतौर पर किए जाने वाले कामों को करने में इस डिवाइस पर कोई दिक्कत नहीं आई। मल्टीटास्किंग और अलग-अलग एप के बीच स्वैप करना बेहद ही आसान था। Asphalt 8 जैसे गेम्स बड़ी आसानी से चलाये जा सकते हैं।

बैटरी लाइफ और कैमरा

बैटरी लाइफ के मामले OnePlus 2 की परफॉर्मेंस ठीक थी। बैटरी की परफॉर्मेंस 4G नेटवर्क पर दैनिक इस्तेमाल में शानदार है। अगर हमारा यूजर पैटर्न पैमाना हो तो बैटरी को एक दिन तक चलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

OnePlus 2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो अच्छी रोशनी में शानदार डिटेल वाली तस्वीरें लेता है। अगर आप tap-to-focus फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो कैमरा ऑब्जेक्ट पर फोकस करने में थोड़ा वक्त लगाता है। कम लाइट में भी परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। बात जब अंधेरे में ली गई तस्वीर की हो तो OnePlus 2 की परफॉर्मेंस Apple के फ्लैगशिप डिवाइस से भी कमजोर है।

फ्रंट कैमरा काफी अच्छा है। कैमरा एप विकल्प के मामले में बहुत ही साधारण है। आपको इस डिवाइस में स्लो मोशन वीडियो के लिए सपोर्ट भी मिलता है, पर अच्छी रोशनी होने के बावजूद कैपचर किए गए ये वीडियो काफी डल नजर आए। रेगुलर वीडियो में जब भी आप फ्रेम मूव करेंगे ऑटोफोकस उतनी तेजी से काम नहीं करता। लंबे समय तक 1080p में वीडियो शूट करने पर भी फोन गर्म हो जाता है। डिवाइस से 4K रिजॉल्यूशन का वीडियो भी शूट किया जा सकता है, पर एक बार में 10 मिनट से ज्यादा बड़ी क्लिप नहीं बनाई जा सकती।

कुल मिलाकर OnePlus 2 का कैमरा कहीं से Samsung Galaxy S6 और S6 Edge के जैसा नहीं है या iPhone 6 और iPhone 6 Plus के बराबर भी नहीं। ये माना कि इन डिवाइस की कीमत कहीं ज्यादा है पर जब आपने खुद को '2016 फ्लैगशिप किलर' का तमगा दिया है तो तुलना तो होगी ही। बेशक इस फोन में कुछ खामियां है, पर रेगुलर यूजर के लिए यह फोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की उम्मीदों पर खरा उतरता है|