ओप्पो एफ1एस रिव्यू, सेल्फी लवर्स के लिए बेहतरीन फोन, कीमत है ज्यादा
ओप्पो ने अपने पेश किये हुए दोनों स्मार्टफोन्स से बेहतर और अपग्रेडेड वर्जन लाने की जरुरत समझी और यह फोन था एफ1एस| कंपनी हाल ही में इस फोन का स्पेशल दिवाली एडिशन लेकर आयी है
नई दिल्ली(साक्षी पण्ड्या)| ओप्पो ने साल की शुरुआत में ही अपना सेल्फी कैमरा फोकस स्मार्टफोन लांच किया था| इन स्मार्टफोन्स की रेंज और कोई नहीं ओप्पो की एफ सीरीज थी| इस सीराज का पहला स्मार्टफोन ओप्पो एफ1 था। इसके तुरंत बाद कंपनी ने ज्यादा प्रीमियम स्पेसिफिकेशन वाला फोन एफ1 प्लस लांच किया। इसके बाद कंपनी ने अपने पेश किये हुए दोनों स्मार्टफोन्स से बेहतर और अपग्रेडेड वर्जन लाने की जरुरत समझी और यह फोन था एफ1एस| कंपनी हाल ही में इस फोन का स्पेशल दिवाली एडिशन लेकर आयी है| हमे इस नए दिवाली एडिशन के साथ वक्त बिताने का मौका मिला| आपको बता दें की दोनों ही स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स में कोई अंतर नहीं है|आज हम इस स्मार्टफोन के रिव्यू में जानेंगे इस स्मार्टफोन की सारी खूबियां और कमियां।
जैसा की फोन के नाम से ही पता चलता है इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसका फ्रंट कैमरा है| लो लाइट में भी इस फोन का कैमरा बढ़िया रिजल्ट देता है| इसी के साथ इस फोन की बैटरी को भी इसकी यूएसपी कहा जा सकता है| एक दिन के इस्तेमाल के बाद भी फोन की बैटरी ने हमारा साथ नहीं छोड़ा|
डिजाइन और लुक
ओप्पो एफ1एस और एफ1 प्लस को अगर साथ में रख दें तो इनमें फर्क करना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि दोनों ही फोन बहुत हद तक एक जैसे दिखते हैं। लुक में यह फोन किसी भी लिहाज से कम नहीं जान पड़ता| हाथ में पकड़ने पर डिस्प्ले के कर्व्ड एज अच्छा अहसास देते हैं| दिवाली स्पेशल एडिशन में इस फोन के बैक पैनल पर ऋतिक रोशन और सोनम कपूर के सिग्नेचर हैं, जो वाकई कस्टमर के लिए दिवाली गिफ्ट की तरह है|
ओप्पो एफ1एस का 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले काफी ब्राइट है| फोन का डिस्प्ले रिच विजुअल एक्सपीरियंस देता है। अधिकतम ब्राइटनेस लेवल पर स्क्रीन ओप्पो एफ1 से कहीं ज्यादा बेहतर है।
फोन की अन्य खासियतों पर गौर करें तो एफ1एस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है| फिंगरप्रिंट सेंसर में हमे किसी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिली| फोन की स्क्रीन तुरंत ही अनलॉक हो जाती है। सेंसर के दोनों तरफ दो बैकलिट कैपेसिटिव बटन हैं। ओप्पो ने टॉप पर एक नोटिफिकेशन एलईडी भी दी है। मेटल बॉडी से बना यह स्मार्टफोन देखने में काफी अच्छा दिखता है और ग्लॉसी गोल्ड ट्रिम से यह डिवाइस काफी प्रीमियम दिखता है। यूजर्स को फील गुड लुक्स और फील देने में कंपनी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है|
कैमरा
कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है| खासकर की अगर आपको सेल्फी लेने का क्रेज है तो यह फोन आपका लंबे समय का साथी बन सकता है| सबसे पहले बात फ्रंट कैमरे की जो इस फोन का सबसे खास फीचर भी है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे काफी अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें डिटेलिंग के साथ आती हैं। ब्यूटीफाई 4.0 सॉफ्टवेयर से आप किसी तरह के 'दाग-धब्बों' से छुटकारा पा सकते हैं। फ्रंट कैमरे से 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है| इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) के साथ आता है जिससे सब्जेक्ट को काफी अच्छे से लॉक किया जा सकता है। कैमरा ऐप का सादा इंटरफेस हमें खूब पसंद आया और एक विकल्प से दूसरे पर स्विच करना भी बेहद आसान है।
परफॉर्मेंस
इस फोन का इंटरफेस बेहद स्मूथ है और अधिकतर समय बिना किसी परेशानी के चलता है। ओप्पो ने सेटिंग ऐप में भी कुछ बदलाव किए हैं। लॉकस्क्रीन मैगजीन से फोन को हर बार अनलॉक करने पर लॉक-स्क्रीन वॉलपेपर बदला जा सकता है। स्पीड की बात करें तो, दो से तीन गेम्स एक साथ चलने पर ओप्पो के इस फोन की परफॉरमेंस बैठने लगी| फोन स्लो हो गया और गेम चलाने में भी हमे थोड़ी दिकत्तों का सामना करना पड़ा| हालांकि गेम्स खेलने पर फोन बहुत ज्यादा गर्म नहीं होता है। फोन में 4जी नेटवर्क पर कोई परेशानी नहीं होती है| इस फोन का साउंड सामान्य है|बैटरी लाइफ
बात करें बैटरी लाइफ की तो ओप्पो एफ1एस में दी गई 3075 एमएएच की बैटरी सामान्य इस्तेमाल करने पर 1 दिन से थो़ड़ा ज्यादा चलती है। एफ1एस में पिछले फोन की तरह वीओओसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी नहीं है, जिससे फोन को पूरी तरह चार्ज होने में काफी समय लगता है।इन-बॉक्स
ओप्पो एफ1एस के साथ बॉक्स में एक 10 वाट का चार्जर, डेटा केबल, सिलिकॉन केस, एक सिम इजेक्टर टूल, हेडसेट और कुछ मैनुअल इंस्ट्रक्शन मिलेंगे। कुल मिलाकर, एफ1एस एक जरूरतमंद अपग्रेडेड फोन है जो दूसरे स्मार्टफोन को अब कड़ी टक्कर दे सकता है।
हमारा फैसला
लुक्स, बैटरी और कैमरा के क्षेत्र में ओप्पो ने एफ1एस के रूप में एक अच्छा प्रोडक्ट पेश किया है। लेकिन फिर भी इस फोन में कुछ न कुछ कमी लगती है जो इसे ओवरआल बेस्ट स्मार्टफोन बनने नहीं देती| कुछ छोटी-छोटी डिटेल्स पर ध्यान देकर कंपनी इसे और ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन बना सकती थी।
जो लोग बजट स्मार्टफोन देख रहे है उनके लिए फोन की सबसे बड़ी समस्या है इसकी कीमत। 17,990 रुपये में इसका सफल होना बेहद मुश्किल है क्योंकि बाजार में 15,000 रुपये से कम कीमत में इससे दमदार और अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन पहले से उपलब्ध हैं।यह भी पढ़े,
3जीबी रैम और 3100 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ जियोनी पी7 मैक्स स्मार्टफोन, जानें कीमत
Moto Z फर्स्ट इम्प्रैशन रिव्यू : दमदार मोड्यूलर स्मार्टफोन, कीमत है ज्यादा
रिव्यू: हॉनर 8 में है कितना दम?