Move to Jagran APP

जियोफोन बनाम भारत 1 बनाम कार्बन ए40 इंडियन: जानें कौन-सा फोन है ज्यादा बेहतर

जियोफोन की लॉन्चिंग के बाद एयरेटल ने कार्बन ए40 इंडियन फोन लॉन्च किया है। जिसके बाद अब बीएसएनएल ने भी भारत 1 हैंडसेट पेश किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 18 Oct 2017 06:00 PM (IST)
Hero Image
जियोफोन बनाम भारत 1 बनाम कार्बन ए40 इंडियन: जानें कौन-सा फोन है ज्यादा बेहतर

नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी कर 4जी फीचर फोन Bharat 1 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,200 रुपये है। इस फोन का सीधा मुकाबला रिलायंस जियो JioPhone और एयरेटल के Karbonn A40 फोन से होगा। JioPhone की कीमत 1,500 रुपये और Karbonn A40 Indian की कीमत 1,399 रुपये है। तीनों ही कंपनियां इन फोन्स के साथ बंडल ऑफर दे रही हैं।

Bharat 1 बनाम JioPhone बनाम Karbonn A40 Indian: फीचर्स

JioPhone: यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Bharat 1: इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G LTE, VoLTE और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

Airtel Karbonn A40 Indian: इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800x480 है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। इसमें 2 एमपी का रियर कैमरा और 0.2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Bharat 1 बनाम JioPhone बनाम Karbonn A40 Indian: टैरिफ प्लान और कीमत

JioPhone को शून्य कीमत में पेश किया गया था। इसके लिए 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी। इसे तीन साल बाद वापस कर दिया जाएगा। जियो यूजर्स को प्रति वर्ष 1,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को 153 और 309 रुपये के दो रिचार्ज विकल्प दिए गए हैं। 153 रुपये के प्लान के तहत अनलिमिटेड डाटा (500 एमबी प्रतिदिन), फ्री कॉल्स और अनलिमिटेड जियो एप्स का एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, 309 रुपये में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

Micromax Bharat 1 की कीमत 2,200 रुपये है। इसमें यूजर्स किसी भी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएसएनएल 97 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है जिसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी।

Airtel Karbonn A40 Indian की कीमत 1,399 रुपये है। इसकी वास्तविक कीमत 2,899 रुपये है। यूजर्स को यह अमाउंट डाउनपेमेंट के तौर पर देनी होगी। साथ ही हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसके 36 महीने बाद यूजर्स को 1,500 रुपये का कैशबैक दे दिया जाएगा। ऐसे यह फोन यूजर्स को 1,399 रुपये का पड़ेगा। 169 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 500 एमबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल्स दी जाएंगी।

Bharat 1 बनाम JioPhone बनाम Karbonn A40 Indian: एप्स

JioPhone खासतौर से उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो 4जी इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह KAI ओएस पर काम करता है। साथ ही इसमें यूजर्स को JioTV, JioCinema, MyJio, JioMusic समेत कई एप्स का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन में प्री-लोडेड हैं। यह फोन 2जी और 3जी को सपोर्ट नहीं बल्कि 4जी VoLTE ही सपोर्ट करता है। इसमें केवल जियो सिम ही इस्तेमाल की जा सकती है।

Micromax Bharat 1 फोन फीचर्स के मामले में JioPhone जैसा ही है। इनमें इंटरफेस और ओएस का ही फर्क है। माइक्रोमैक्स ने यह साफ कर दिया है कि इसमें गूगल प्ले स्टोर प्री-इंस्टॉल्ड आएगा और एंड्रॉयड एप्स का सपोर्ट भी होगा। इस फोन के साथ यूजर्स किसी भी नेटवर्क का सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह 3जी और 2जी पर भी काम कर सकता है।

Airtel’s Karbonn A40 Indian एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। यह एंड्रॉयड एप्स को भी सपोर्ट करता है। JioPhone और Bharat 1 फीचर फोन Karbonn A40 Indian से कुछ पीछे नजर आ रहे हैं। क्योंकि Karbonn A40 Indian स्मार्टफोन में व्हाट्सएप सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 4जी के अलावा 2जी और 3जी पर भी काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

ई-कॉमर्स कंपनियां रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर दे रही हैं बड़ा डिस्काउंट

फ्री वाई-फाई यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में, जानें कैसे बचें

कोडिंग सीखना अग्रेंजी सीखने से ज्यादा जरुरी: टिम कुक