सेल्फी स्मार्टफोन्स का है शौक तो 20000 रुपये से कम रेंज की इस लिस्ट पर डालें नजर
इस त्यौहार लें बड़ी ग्रुप सेल्फीज- अगर बढ़िया सेल्फीज लेने के लिए आप किसी सेल्फी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो देखें ये लिस्ट
नई दिल्ली(जेएनएन)। आजकल लोगों में ड्यूल कैमरा से जायदा क्रेज सेल्फी कैमरा को लेकर रहता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की लोगों को सेल्फी का कितना शौक है। यही कारण है की स्मार्टफोन कंपनियां खासतौर से सेल्फी कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं। अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं तो 20000 रु से कम कीमत के सेल्फी स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर:
वीवो Y69
लॉन्च कीमत: 14,990 रुपये
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
इस फोन का सबसे अहम फीचर कैमरा है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का मूनलाइट सेल्फी कैमरा दिया गया है। और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसी के साथ यूजर सेल्फी कैमरा से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। रियर कैमरे के फीचर्स की बात करें तो यह ऑटो फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है।वीवो के इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ स्क्रीन आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आएगी। फोन की बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 3 GB रैम के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलेगा। स्टोरेज की बात करें तो वीवो का यह वैरिएंट 32 GB इनबिल्ट मैमोरी के साथ आता है। जरुरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के इस्तेमाल से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। यानि आप माइक्रो एसडी कार्ड या दूसरे सिम कार्ड में से एक का ही चुनाव कर सकते हैं। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।
आसुस जेनफोन 4 सेल्फी ड्यूल कैमरा
कीमत: 14,999 रुपये
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
इसमें 20MP और 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका सेकेंडरी सेंसर 120 डिग्री व्यू तक पिक्चर लेने में सक्षम है। इससे यूजर को सेल्फी स्टिक की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसका सेल्फी कैमरा आपके पूरे ग्रुप और बैकग्राउंड व्यू को लेने में सक्षम होगा। फोन के बैक में 16MP का कैमरा दिया गया है। 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फोन स्नैपड्रगन 430 SoC पर कार्य करता है। इसमें 4GB रैम दी गई है । फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरुरत पड़ने पर 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी मौजूद है।
ओप्पो F3
कीमत: 18,990 रुपये
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
इसमें 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है। इसके होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटड है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया गया है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, डुअल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी वीओसीसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 2 घंटे तक का टॉक-टाइम दे सकता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी
कीमत: 9,999 रुपये
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
मेटल बॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लेंस और पीडीएएफ फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी शॉट फीचर, रियल टाइम बोकेह सेल्फी इफेक्ट और फेस ब्यूटी मोड भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
जियोनी A1 लाइट
कीमत: 14,499 रुपये
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है।
इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 5.3 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6753वी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी-720 जीपीयू दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिस पर एमिगो ओएस 4.0 की स्कीन दी गई है। ड्यूल सिम सपोर्ट इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 30 घंटे तक लगातार वेब ब्राउजिंग, रीडिंग और वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।
यह भी पढ़ें: