7000 रु में लॉन्च हुए 3GB रैम वाले स्मार्टफोन का है रेडमी 4A से मुकाबला
कम बजट में बेहतर कैमरा, रैम और बैटरी वाले स्मार्टफोन की चाहत है तो हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन पर डालें एक नजर
नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप ने अपनी Elite सीरीज में नया 4G फोन Elite Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन का मुकाबला शाओमी रेडमी 4A से होगा।
स्वाइप Elite Pro के फीचर्स:
कीमत: 6999 रुपये
इस फोन में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB रैम दी गई है। फोन में 32GB की स्टोरेज मौजूद है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ पर आधारित है। फोन को पावर देने का काम 2500mAh की बैटरी करेगी।
शाओमी रेडमी 4A के फीचर्स:
कीमत: 5999 रुपये
शाओमी रेडमी 4A भारत में यह ग्रे, गोल्ड व रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। रेडमी 4A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें 1.4ghz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 GPU दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 GB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।
फोन के कैमरे की बात करें तो रेडमी 4A में PDAF, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.2 के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी LTE के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। रेडमी 4A में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 3120mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें:
जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम
ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट
आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर