Move to Jagran APP

ये हैं हाई-क्वालिटी कैमरे वाले मोबाइल फोन

अगर आपको यादों को कैमरे में कैद करना पसंद है लेकिन हर समय अपने साथ एक कैमरा लेकर नहीं घूम सकते तो हम आपका परिचय कुछ ऐसे स्मार्टफोन से कराएंगे जो आपको एक डिजिटल कैमरे के टक्कर की अच्छी तस्वीरों का अनुभव देंगे।

By Edited By: Updated: Fri, 02 May 2014 10:59 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अगर आपको यादों को कैमरे में कैद करना पसंद है लेकिन हर समय अपने साथ एक कैमरा लेकर नहीं घूम सकते तो हम आपका परिचय कुछ ऐसे स्मार्टफोन से कराएंगे जो आपको एक डिजिटल कैमरे के टक्कर की अच्छी तस्वीरों का अनुभव देंगे। जी हां, आज मार्केट में कुछ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो आपको एक ही डिवाइस में एक मोबाइल व कैमरा दोनों का लाभ देते हैं। इन डिवाइस के कैमरे काफी उच्च क्वालिटी के होते हैं जो आपको बेहतर पिक्चर रिज्योलूशन देते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जो आपके आसपास के मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।

एपल आईफोन 5एस

मोबाइल फोन में सर्वश्रेष्ठ माना जाने वाला एपल आए दिन ऐसे डिवाइस लांच करता है जो मार्केट में कुछ हटकर अपनी छाप छोड़ते हैं। इसी तरह से एपल का आईफोन 5एस भी अनेक विशेषताओं के साथ भारतीय बाजार में आया है जिसमें से सबसे ज्यादा उभर कर आई विशेषता है इस मोबाइल की कैमरा क्वालिटी। 8 मेगा-पिक्सल डुअल एलईडी फ्लैश के साथ यह मोबाइल आपको अच्छे कलर व बढि़या रिज्योलूशन की इमेज देता है। साथ ही दिन में इस मोबाइल से ली गईं इमेज और भी बेहतरीन क्वालिटी की होती हैं।

आईफोन 5एस का 8 मेगा-पिक्सल का कैमरा आपको 3264X2448 पिक्सल का रिज्योलूशन देता है। मार्केट में इस डिवाइस का दाम 53,500 रु. है।

नोकिया लूमिया 1020

नोकिया के मोबाइल में आने वाले कैमरे की चर्चा तो हर समय ही होती है लेकिन इस बार नोकिया लूमिया 1020 के जरिए कंपनी ने अपनी कैमरा क्वालिटी को और भी बढ़ा दिया है। 41 मेगा-पिक्सल कार्ल जेइस लैंस वाले लूमिया 1020 में सबसे विशेष बात इसका कैमरा ही है जो आपको 7152X5368 पिक्सल का रिज्योलूशन देता है। मोबाइल को ऑन करते ही यह डिवाइस आपको कैमरा सॉफ्टवेयर ऑप्शन में ले जाता है। इसका सॉफ्टवेयर आपको कैमरा इस्तेमाल करने के अनेक फीचर्स के बारे में बताता है।

मोबाइल के कैमरा को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस में एक प्रो-कैमरा एप्लिकेशन मौजूद है। यह एप आपको कैमरा फोकस व एक्सपोजर के फंक्शन समझाती है। हाई कैमरा क्वालिटी वाला यह मोबाइल आपको मार्केट में 41,000 रु. तक के दाम में मिल सकता है।

एक्सपीरिया जैड 1 कॉम्पैक्ट

हाल ही में मोबाइल इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही कंपनी सोनी भी अपने मोबाइल डिवाइस में हाई क्वालिटी वाले कैमरा लाने में पीछे नहीं रही है। एक्सपीरिया जैड 1 कॉम्पैक्ट में कंपनी ने 20 मेगा-पिक्सल का कैमरा दिया है। इसके अलावा और भी कई विशेषताएं हैं जैसे वाइड-एंगल, जीओ टैगिंग, टच फोकस, फेस व स्माइल डिटेक्शन, इमेज स्टेब्लाइजेशन, एचडीआर व पैनोरमा, आदि। कैमरा में मौजूद एचडीआर फंक्शन आपके इमेज व वीडियो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है।

इस डिवाइस के कैमरे में 5248X3936 पिक्सल के रिज्योलूशन के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। एक्सपीरिया जैड 1 कॉम्पैक्ट आपको मार्केट में 34,990 रु. के दाम में मिलेगा।

एचटीसी वन एम8

स्टाइलिश्ड व स्लीक मोबाइल के लिए प्रसिद्ध कंपनी एचटीसी ने अपने अंतर्गत एचटीसी वन एम8 को लांच कर मार्केट में कम्पिटीशन और भी जोरदार कर दिया है। एचटीसी वन एम8 में 4 अल्ट्रा पिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगा-पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ताच्जुब की बात है कि इस डिवाइस का फ्रंट कैमरा बैक कैमरे से बड़ा है और यही इस मोबाइल की खासियत मानी जा रही है। कंपनी ने मोबाइल में डुअल-कलर एलईडी फ्लैश लगाई है और साथ ही कैमरे के ऊपर एक छोटा सा सेंसर भी है जो आपको एक विस्तृत इमेज़ के साथ पार्ट इमेज़ फोकस में फोटो क्लिक करने की सुविधा प्रदान करता है।

एचटीसी वन एम8 आपको 2688X1520 पिक्सल का रिज्योलूशन देता है और यह डिवाइस आपको मार्केट में मई के पहले हफ्ते से 49,900 रु. के रेट टैग के साथ मिलेगा।

पढ़ें: सेलफोन बनेगा माइक्रोस्कोप

पढ़ें: गैलेक्सी के जूम