10000 रुपये से कम कीमत में ये हैं टॉप 8 सुपर कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन
फोटोग्राफी हर किसी को पसंद होती है। फोन का कैमरा आपकी रोजमर्रा की यादों को सहेजने का काम करता है। हम जानते हैं कि आपके फोन का कैमरा कितना खास होता है
फोटोग्राफी हर किसी को पसंद होती है। फोन का कैमरा आपकी रोजमर्रा की यादों को सहेजने का काम करता है। हम जानते हैं कि आपके फोन का कैमरा कितना खास होता है इसलिए हम लाएं है कुछ फोन्स के ऑप्शन्स जो आपकी यादों को और खूबसूरत बना देंगे। मतलब ये, कि हम ऐसे फोन्स के ऑप्शन आपके लिए लाएं है जिनका कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ आता है इसके साथ ही इनकी कीमत 10000 रुपये तक है।
1- Asus zenfone laser 2कीमत- 9999 रुपये
इस फोन को फोटोग्राफी के लिए ही पेश किया गया था। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो लेजर ऑटो फोक्स तकनीक से लैस है। इसके साथ ही आसूस जेनफोन 2 लेजर में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। बेहतरीन फोटोज के लिए इसमें लार्गन लेंस और तोशिबा सेंसर लगा है। इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन, 16जीबी इंटरनल मैमोरी, 1.2गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
पढ़े, 15000 रुपये से कम कीमत में ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो देंगे आपको बेस्ट बैटरी बैकअप
2- Meizu m2 note
कीमत: 9999 रुपये
बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन, मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट प्रोसेसर, 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 2जीबी की रैम दी गई है।
3- Honor holly 2 plus
कीमत: 8,499 रुपये
इस फोन में भी 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5 इंच की आईपीएस एचडी डिस्पले, 1.3 गीगाहर्ट्ज 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
4- Coolpad note 3 lite
कीमत: 6,999 रुपये
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5-इंच की एचडी डिसप्ले, 64बिट्स का ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है।
पढ़े, 6 जीबी रैम के साथ ये स्मार्टफोन हैं सबसे बेस्ट
5- Asus zenfone 2 max
कीमत: 9,999 रुपये
5000 एमएएच की बैटरी के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये कैमरा अल्ट्रा फास्ट लेजर ऑटो-फोक्स तकनीक से लैस है जो तेजी से फोक्स के लिए जाना जाता है। वहीं, इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्पले, 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
6- Lenovo vibe k5 plus
कीमत: 8,499 रुपये
इस फोन में फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रायड 5.0 पर काम करने वाले इस फोन में 5 इंच की डिसप्ले, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही लेनोवो वाइब के5 प्लस 1.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2750एमएएच की बैटरी से लैस है।
7- Xolo black 1X
कीमत: 7,999 रुपये
5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, जोलो ब्लैक 1एक्स 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर 64-बिट्स मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट प्रोसेसर लैस है। 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ इसमें 2400 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
8- Huawei Honor 4C
कीमत: 8,999 रुपये
हुआवे ऑनर 4सी में 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है इसका रियर कैमरा सोनी सेंसर से लैस है। कम रोशनी के बाद भी ये फोन बेहतरीन फोटोज लेने में सक्षम है। यही नहीं, इस फोन का कैमरा ऑटो-फोकस, एचडीआर, एलईडी फ्लैश, फेस डिटेक्शन, पेनोरामा और जीयो टैगिंग से भी लैस है। इसके अलावा इस फोन में 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।