इस दिवाली 40000 रु से कम की रेंज में खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन्स
इस फेस्टिव सीजन अगर आप 40,000 रुपये की रेंज में फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में हैंडसेट्स के कई विकल्प मौजूद हैं। कई बार यूजर्स इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है। ऐसे में अगर आप दिवाली के मौके पर अपने पुराने फोन को बदलने का सोच रहे हैं तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको 4 मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी कीमत 40,000 रुपये से कम हैं। साथ ही फीचर्स के मामले में यह दमदार हैं।
Honor 8 Pro:कीमत: 29,999 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ड्यूल कैमरा है खासियत:
इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं जो f/2.2 अपर्चर, लेजर ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इसका एक सेंसर RGB फोटोज लेता है। जबकि दूसरा monochrome फोटोज लेता है। इसके साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
LG G6:
कीमत: 33,500 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेwमोरी दी गई है, जिसे स्टोरेज वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है, जिसपर यूएक्स 6.0 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा।
कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है, जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के स्टेंडर्ड सेंसर के साथ आता है, जो एफ/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 5:
कीमत: 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये
8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। 16 मेगापिक्सल कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ f/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, 20 मेगापिक्सल सेंसर टेलिफोटो लेंस के साथ f/2.6 अपर्चर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto Z2 Play:
कीमत: 27,999 रुपये
फीचर्स: यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह ऑटोफोकस, लेजर ऑटो फोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस और f/1.7 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: