वीवो वी7 बनाम ओप्पो एफ5 बनाम गैलेक्सी जे7 प्रो: जानें कौन सा फोन है ज्यादा दमदार
इस खबर में हम आपको इन तीनों फोन्स की कीमत और फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप ये समझ पाएंगे की आपके लिए कौन सा फोन बेहतर है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार पिछले कुछ ही समय में कई ऐसे हैंडसेट्स लॉन्च किए गए हैं जो शानदार कैमरा क्वालिटी से लैस हैं। हाल ही में 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस Vivo V7 ने मार्किट में एंट्री ली है। इस फोन की एक और खासियत इसका 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला एक बेजल लेस डिजाइन है। इसके अलावा Oppo F5 और Samsung Galaxy J7 Pro को भी बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किया गया है। इन सभी स्मार्टफोन्स की कीमत 20,000 रुपये से कम है। अगर आप इन तीनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन सा फोन लिया जाए तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको इन तीनों फोन्स की कीमत और फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपके लिए फैसला लेना आसान हो जाएगा।
Vivo V7 बनाम Samsung Galaxy J7 Pro बनाम Oppo F5: कीमतVivo V7 की कीमत भारत 18,990 रुपये है। इस फोन की बिक्री 24 नवंबर से शुरू होनी है। इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। Oppo F5 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,990 रुपये है। इस वैरिएंट को भारत में दिसंबर या उसके बाद उपलब्ध कराया जाएघा। Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत 19,900 रुपये है।
Vivo V7 बनाम Samsung Galaxy J7 Pro बनाम Oppo F5: फीचर्स
Vivo V7 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर फनटच ओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट और f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy J7 Pro में 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी f/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मोगापिक्सल से लैस है।
Oppo F5 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 ×2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी23 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में बोकेह इफेक्ट भी दिया गया है। साथ ही एफ/1.8 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। ड्यूल सिम सपोर्ट इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: