एंड्रॉयड को कॉम्पिटिशन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही विंडोज 8 बेस्ड लो कॉस्ट टैबलेट्स लाने की तैयारी कर रही है। विंडोज की लाइसेंसिंग फीस कम होने के बाद तमाम कंपनियां अपनी विंडोज 8 बेस्ड टैबलेट डिवाइसेज लाने की तैयारी कर रही हैं।
By Edited By: Updated: Fri, 11 Apr 2014 01:04 PM (IST)
नई दिल्ली। एंड्रॉयड को कॉम्पिटिशन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही विंडोज 8 बेस्ड लो कॉस्ट टैबलेट्स लाने की तैयारी कर रही है। विंडोज की लाइसेंसिंग फीस कम होने के बाद तमाम कंपनियां अपनी विंडोज 8 बेस्ड टैबलेट डिवाइसेज लाने की तैयारी कर रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट, एचची, डेल और लेनेवो जैसी बड़ी कंपनियों के अलावा देसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां लावा, माइक्रोमैक्स और कार्बन भी विंडोज टैबलेट्स लाने वाली हैं। इस साल की शुरुआत में लॉस वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2014 में भी विंडोज टैबलेट्स छाई रहीं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह साल विंडोज टैबलेट्स के नाम होगा। आइए जानते हैं बाजार में मौजूद टॉप विंडोज टैबलेट डिवाइसेज के बारे में..
जोलो विन
लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में जोलो विन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा चा। उसके बाद जोलो पहला ऐसा इंडियन ब्रांड बन गया, जिसने विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पहली टैबलेट डिवाइस लॉन्च कच्ी। जल्द ही डिवाइस बाजार में आने वाली है। जोलो में विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एएमडी ए4 डुअल कोर इलाइट मोबिलिटी प्रोसेसर (टेमैश 1.0 गीगाहर्ट्ज) के साथ रैडॉन एचडीच्8180 ग्राफिक चिपच् 768 गुणा 1366 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाली 10.1 इंच अच्ईपीएस डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, 2 मेगापिक्सल का रियर और 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एल्युमिनियम बॉडी जैसी स्पैसिफिकेशंस हैं। जोलो विन में 6 घंटे की बैट्री लाइफ के साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शंस हैं। टैबलेट में पावर बटन ऊपर की तरफ है। साथ ही, इसमें माइक्रो एचडीएमआइ पोर्ट का ऑप्शन भी दिया गया है। इसकी कीमतों का अभी तक कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 22 हजार रुपये से कम होगी। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 2
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस 2 को अपग्रेड किया है। टैबलेट में 1920 श् 1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडीच्10.6 इंच टच्ीएफटी कैपेसिटिव टच स्च््रीन लगी है। इसके अलावा, इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ जीफोर्स 72 कोर्स जीपीयू और एनवीडिया टेग्रा 4 टी40 चिपचेट, 2 जीबी की रैम, 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ 64 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी सपोर्ट का ऑप्शन है। सरफेस 2 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.5 इंच कच फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। यह डिवाइस विंडोज के आरटी 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इसमें यूएसबी 3.0 और एक्सटर्नल की-बोर्ड अटैचमच्ट का भी फीचरच्है। इसकी कीमत 41 हजार रुपये है। लेनोवो आइडिया टैब के 3011
लेनोवो आइडिया टैब में 11.6 इंच कच्ी 1366 गुणा 768 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाली एचडीच्आइपीएस टच स्च््रीन लगी है। इसके अलावा, इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज का इंटेल क्लोवर ट्रैल एटम जेड 2760 प्रोसेसर लगा है। इसकी खासियत है कि यह कनवर्टिबल है यानी इसे टैबलेट और लैपटॉप दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। विंडोज 8.1 होने से यह आपके ट्रेडिशनल पीसी की रिक्वॉयरमेंट भी खत्म कर सकता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी ऑप्शन है। डिवाइस में 2 जीबी की रैम लगी है। इसमें केवल प्राइमरी कैमरा का फीचरच्है, जो 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 6,800 एमएएच कच्ी बैट्री लगी है, जो 8 घंटे का बैकअप देती है। इसकी कीमत तकरीबन 29 हजार रुपये के आसपास है। एचपच् एनवी एक्स2 एनवी का यूएसपी है डॉकेबल कनवर्टिबल टैबलेट, यानी आप इसे जब चाहच् लैपटॉप बना लें और जब चाहच् टैबलेट बना लें। इसमें 11.6 इंच कच्ी 1366 गुणा 768 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाली एचडीच्आइपीएस टच स्च््रीन लगी है। इसमें इंटेल एटम जेड 2760 क्लॉक स्पीड वाला 1.8 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और 2 जीबी डीडीआर2 रैम लगी है। साथ ही, इसमें 64 जीबी एसएसडी एसएसडी स्टोरेज का ऑप्शन है। इसके अलावा, इसमें 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। डिवाइस में विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, इसमें एनएफसी का भी ऑप्शन है। टैबलेट मोड पर यह डिवाइस 10 घंटे और की-बोर्ड मोड पर 9 घंटे का बैट्री बैकअप देती है। बाजार में इसकी कीमत 45 हजार रुपये के आसपास है। पैनासोनिक टफपैड एफजी-जी1 जैसा कि इसका नाम है टफपैड, तो यह वाकई में टफ है और यह आउटडोर यूजेज के लिए बनी है। इसमें 10 फिंगर मल्टीटच च्सि्प्ले, डिजिटाइजर पेन और फ्लेक्सिबल कॉन्फिगरेबल पोर्ट्स के साथ विंडोज 8 प्रो ओएस का फीचरच्है। टैबलेट में पावरफुल इंटेल कोर आई5 3537यू वी.प्रो प्रोसेसर के साथ इंटेल एचडीच्4000 ग्राफिक्स, 4जीबी रैम, 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज और 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज, 10.1 इंच फच्ल एचडीच्आइपीएस अल्फा स्क्रीन लगी है, जो वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट होने के साथ 120 सेमी. शॉक रेजिस्टेंट भी है। इसका डिजाइन भी कॉफी सॉलिड है और इसमें माइक्रो एसडी, लैन और यूएसबी 2.0 के साथ 8 घंटे का बैट्री बैकअप भी है। डिवाइस में 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है, जो 720 पिक्सल्स की रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके अलावा, 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी लगा है। जल्द ही यह डिवाइस मार्केट में लॉन्च हच्ने वाली है। सोनी वायो डुओ 11 यह कनवर्टिबल होने के साथ टैबलेट भी है, यानी इसे आसानी से लैपटॉप और टैबलेट में कनवर्ट किया जा सकता है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज वाला इंटेल आई 5-3317 प्रोसेसर, 4 जीबी की डीडीआर 3 रैम, 11.6 इंच कच्ी फुल एचडीच्टीएफटी स्क्रीन के साथ 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज, इंटेल एचडीच्4000 ग्राफिक्स, यूएसबी 3.0, एचडीच्मआई के साथ फुल एचडीच्2 मेगापिक्सल फ्रंट एेंड रियर कैमरा लगा है। यह डिवाइस विंडोज 8 पर चलची है, जो 8.1 अपग्रेडेबल है। इसमें एडोब फोटोशॉप के साथ इंटेल एंटी थेफ्ट फीचरच्भी है। इसकी कीमत करीब 64 हजार रुपये है। ऑसस वीवो टैब वीवो टैब कनवर्टिबल होने के साथ टैब भी है। इसमें 10 इंच एचडीच्एलइडी बैकलाइट टच च्सि्प्ले के साथ डुअल कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज इंटेल एटम जेड 2760 प्रोसेसर और 2 जीबी की डीडीआर3 रैम लगी है। इसमें 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 32 जीबी क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन है। यह डिवाइस विंडोज 8 आरटी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलची है। इसके अलावा, इसमें 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी दिया गया है। यह डिवाइस 16 घंटे का बैट्री बैकअप देती है और इसमें एनएफसी, एचडीच्मआई जैसे यूनीक फीचसच् हैं। इसकी कीमत 50 हजार रुपये के आसपास है। एसर आइकॉनिया डब्ल्यू 4820 एसर आइकॉनिया में 1280 गुणा 800 पिक्सल्स की एचडीच्रिजॉल्यूशन वाली 8 इंच अच्इपीएस कैपेसिटिव टच स्च््रीन, 1.33 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर बे ट्रैल एटम प्रोसेसर (फोर्थ जेनरेशन) के साथ इंटेल एचडीच्ग्राफिक्स जीपीयू और इंटेल जेड 3740 चिपचेट लगा है। इसके अलावा, 2 जीबी डीडीआर3 रैम के साथ विंडोज आरटी 8.1 ओएस, 32 जीबी और 64 जीबी की फिक्स्ड इंटरनल मेमोरी का फीचरच्है। इस डिवाइस में एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नहीं है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4960 एमएएच कच्ी बैट्री लगी है, जो 8 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही, इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एेंड स्टूडेंट 2013 फ्री दिया जा रहा है। इसकी कीमत 26 हजार रुपये है।
पढ़ें: अब विंडोज फोन 8 पर फेसबुक मैसेंजर पढ़ें: कम कीमत पर लावा का विंडोज टैबलेट -जागरण फीचर