शाओमी Redmi Note 4 बनाम ओप्पो F1s, बढ़िया कीमत और फीचर्स के साथ जानें कौन सा फोन है बेहतर
शाओमी रेडमी नोट 4 और ओप्पो एफ1एस में से आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर है, ये हम आपको बताएंगे
नई दिल्ली। भारतीय मार्किट में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी और ओप्पो भी शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों ने दो बेहतरीन और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, शाओमी रेडमी नोट 4 और ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन्स यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहे हैं। जहां रेडमी नोट 4 में 4 जीबी रैम और 4100 एमएच बैटरी दी गई है। वहीं, ओप्पो एफ1एस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। लेकिन इनमें आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर है, ये हम आपको बताएंगे। सबसे पहले इस फोन के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स:
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2/3/4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
ओप्पो एफ1एस के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है, जिस पर कलरओएस 3.0 की स्कीन दी गई है। ओप्पो एफ1एस का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम 3075 एमएएच की बैटरी करेगी।
शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम ओप्पो एफ1एस:
वैसे तो इन स्मार्टफोन्स की कोई टक्कर नहीं है। लेकिन कुछ सेगमेंट्स में ये दोनों एक-दूसरे पर भारी पड़े। अगर बात कैमरा की हो, तो इस सेगमेंट में ओप्पो एफ1एस बाजी मारता है। इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो काफी डिटेलिंग के साथ फोटो लेने में सक्षम है। वहीं, बैटरी के सेगमेंट में रेडमी नोट 4 ने ओप्पो एफ1एस को पीछे छोड़ दिया है। रेडमी नोट 4 में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि ओप्पो एफ1एस में 3075 एमएएच की दी गई है। रैम के आधार पर भी रेडमी नोट 4 पहले पायदान पर है। इसके टॉप वेरिएंट में 4 जीबी रैम दी गई है, जबकि ओप्पो एफ1एस में 3 जीबी की रैम दी गई है। अगर बात कीमत की हो, तो रेडमी नोट 4 ओप्पो एफ1 एस से सस्ता है। रेडमी नोट 4 के टॉप वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि ओप्पो एफ1एस की कीमत करीब 18,000 रुपये है। ऐसे में रेडमी नोट 4 को वैल्यू फॉर मनी कहना गलत नहीं होगा।
रेटिंग:
शाओमी रेडमी नोट 4: 4/5
ओप्पो एफ1एस: 3/5
यह भी पढ़े,
जानिए मोटो जी5 प्लस और मोटो जी4 प्लस में क्या है अंतर
रिव्यू: Vivo का अब तक का सबसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है V5 प्लस
Honor 6x vs OPPO F1s, जानें कौन सा स्मार्टफोन किस सेगमेंट में है ज्यादा बेहतर