Move to Jagran APP

बढ़ गई सैमसंग गैलेक्सी गियर स्मार्टवाच की कीमत

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने एंड्रायड स्मार्टवाच गैलेक्सी गियर की कीमत 7,700 रुपये तक बढ़ा दी है। इस स्मार्टवाच को अंतिम वर्ष के सितंबर माह में 22,990 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था जो अब 15,290 रुपये में सैमसंग इंडिया इस्टोर में मिल रहा है।

By Edited By: Updated: Sat, 01 Feb 2014 03:42 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने एंड्रायड स्मार्टवाच गैलेक्सी गियर की कीमत 7,700 रुपये तक बढ़ा दी है। इस स्मार्टवाच को अंतिम वर्ष के सितंबर माह में 22,990 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था जो अब 15,290 रुपये में सैमसंग इंडिया इस्टोर में मिल रहा है।

इसपर भी डालें नजर

इसकी खासियत यह है कि इसमें पानी जाने पर भी यह खराब नहीं होगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला वाटर रेसिसटेंट कंप्यूटिंग डिवाइस है।

इससे यूजर बिना अपने फोन को निकाले किसी भी कॉल का जवाब आसानी से दे सकते हैं। यह गियर स्मार्टफोन के एक्सटेंशन के तौर पर काम करेगी। इसका माप 1.63 इंच लिया गया है। यूजर्स इससे कॉल आसानी से कॉल कर सकते हैं। इसमें कैमरा तो है ही साथ ही यह सोशल मीडिया के तौर पर भी काम कर सकता है। जैसे ट्विटर और रनकीपर।

यह स्मार्टवाच इन सभी स्मार्टफोन के लिए अनुकूल है- गैलेक्सी नोट 3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी 4, गैलेक्सी 4 मिनी, गैलेक्सी एस 3, गैलेक्सी ग्रैंड 2 और गैलेक्सी एस 4 जूम।

किड्स टैबलेट

यह गैलेक्सी गियर जेट ब्लैक, मोचा ग्रे, ऑरेंज, ओटमील बीज, रोज गोल्ड और लाइम ग्रीन कलर्स में आ रहा। बर्लिन के एक समारोह में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी गियर वॉच का अनावरण किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर