भारत आया सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड 2
कोरियाई कंपनी सैमसंग आज भारत में अपने नये स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड 2 को लांच करने जा रहा है। कंपनी के अधिकारी के अनुसार इसकी कीमत 19,000 रुपये से 21000 रुपये के बीच रखी जाएगी। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड स्मार्टफोन का ही उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
By Edited By: Updated: Mon, 23 Dec 2013 02:58 PM (IST)
नई दिल्ली। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड 2 को लांच कर दिया है। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 19,000 रुपये से 21000 रुपये के बीच रखी जाएगी। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड स्मार्टफोन का ही उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा है तथा इसके साथ ही इसमें 5.25 इंच का बड़ा व 1280 गुणा 720 का टीएफटी स्क्रीन है। यह डुअल सिम फोन है। इसमें 1.2 जीएचजेड का प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 1.5 एमबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। माइक्रो एसडी स्लॉट के सहारे इसके स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 1.9 मेगापिक्सल का है और इससे एचडी मोड में शूटिंग व रिकार्डिग भी किया जा सकता है। यह वाइफाइ, ब्लूटूथ 4.0 वर्जन, जीपीएस ग्लोनॉस और यूएसबी 2.0 को सपोर्ट करता है। एंड्रायड 4.3 पर आधारित इस फोन में 2600 एमएएच की बैटरी है। सफेद, काले और गुलाबी रंग में यह हैंडसेट मिलेगा। 8.9 मिमी मोटाई वाले इस स्मार्टफोन का वजन 163 ग्राम है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर