अगले हफ्ते भारत आ रहा सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो
कोरियाई कंपनी सैमसंग अगले हफ्ते तक भारत में अपना क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस नया एंड्रायड स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। इस फोन का नाम गैलेक्सी ग्रांड नियो है तथा सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत 1
By Edited By: Updated: Mon, 17 Feb 2014 02:43 PM (IST)
नई दिल्ली। कोरियाई कंपनी सैमसंग अगले हफ्ते तक भारत में अपना क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस नया एंड्रायड स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। इस फोन का नाम गैलेक्सी ग्रांड नियो है तथा सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत 19,000 रुपये रखी गयी है। पिछले महीने सैमसंग ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट के लिए घोषित कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग की स्टे न्यू स्कीम 480 गुणा 800 पिक्सल रिज्योलूशन व 5 इंची डिसप्ले वाले टचस्क्रीन के साथ इसमें 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर प्रोसेसर व 1 जीबी का रैम है। हालांकि अभी इस हैंडसेट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम ज्ञात नहीं पर उम्मीद की जा रही है कि इसमें एंड्रायड 4.2 जेली बिन ओएस होगा। ग्रैंड नियो में 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज होगा जो 64 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल आटो फोकस रियर कैमरा व वीजीए फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टवाच पर एक नजर 9.6 मिमी की मोटाई वाले इस स्मार्टफोन का वजन 163 ग्राम है। साथ ही इसमें 2100 एमएएच की बैटरी है। इन सब के अलावा इसमें एक्सेलरोमीटर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, वाई फाई, वाई फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.0, काइज और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट है। नैविगेशन के लिए इसमें जीपीएस के साथ ग्लोनॉस सपोर्ट भी है। इसकी कीमत 19,000 रुपये रखी गयी है।