यह क्या! लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक होने वाली है बंद
अगर आपको याद हो कुछ सालों पहले फेसबुक नहीं था बल्कि उसकी जगह 'ऑरकुट' नाम की सोशल साइट को लेकर लोगों में वैसा ही क्रेज था जैसा कि अब फेसबुक को लेकर है
By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2016 01:03 PM (IST)
अगर आपको याद हो कुछ सालों पहले फेसबुक नहीं था बल्कि उसकी जगह 'ऑरकुट' नाम की सोशल साइट को लेकर लोगों में वैसा ही क्रेज था जैसा कि अब फेसबुक को लेकर है। पर धीरे धीरे ऑरकुट की लोकप्रियता कम होती गई। आज कह सकते हैं कि ऑरकुट का वजूद ही नहीं रहा।
अब ऐसा ही कुछ फेसबुक के साथ होता नजर आ रहा है। फेसबुक की लोकप्रियता को लेकर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 से 2015 के बीच निजी पोस्ट 21% कम शेयर हुए हैं।
अगर इस रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो साल दर साल निजी पोस्ट में 15% की गिरावट आ रही है। इन आंकड़ों को देखकर तो लगता है कि फेसबुक भी अब ऑरकुट के रास्ते पर चल पड़ा है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अब लोग फेसबुक पर निजी जिंदगी से जुड़ी घटनाएं, विचार, अन्य जानकारियों को कम साझा कर रहे हैं।
इससे निपटने के लिए फेसबुक आए दिन साइट को आसान बनाने की कोशिश करता है। हालांकि फेसबुक की ओर से कहा गया है कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है, अब भी लोग बड़ी संख्या में पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
इससे निपटने के लिए फेसबुक आए दिन साइट को आसान बनाने की कोशिश करता है। हालांकि फेसबुक की ओर से कहा गया है कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है, अब भी लोग बड़ी संख्या में पोस्ट शेयर कर रहे हैं।