Move to Jagran APP

इन 5 तरह के लोगों को फेसबुक पर कभी न बनाएं दोस्त

ये जरूरी नहीं कि फेसबुक पर हर कोई अच्छा ही हो, कुछ लोग ऐसे में मिल जाते हैं जो काफी इरीटेटिंग होते हैं। हो न हो आपकी फ्रेंड लिस्ट में भी कुछ लोग ऐसे होंगे जिनसे आप छुटकारा पाना चाहते होंगे

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 26 May 2016 01:00 PM (IST)
Hero Image

फेसबुक वर्ल्डवाइड फैला हुआ है। दुनिया के अलग अलग कोने में रहने वाले लोग एक दूसरे को फेसबुक के जरिए जानने लगे हैं। एक दूसरे से चैटिंग, कॉलिंग और तो और फेसबुक अब मेट्रीमोनियल की तरह भी यूज किया जाने लगा है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि फेसबुक पर हर कोई अच्छा ही हो, कुछ लोग ऐसे में मिल जाते हैं जो काफी इरीटेटिंग होते हैं। हो न हो आपकी फ्रेंड लिस्ट में भी कुछ लोग ऐसे होंगे जिनसे आप छुटकारा पाना चाहते हैं। हम आपको ऐसे ही 5 लोगों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर आप दोस्त न ही बनाएं, तो अच्छा है।

पढ़े, भूल से भी न करें ये, वरना आप भी हो जाएंगे फेसबुक पर ब्लॉक

Attention Seeker

1- कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लाइमलाइट में रहना चाहते हैं, मतलब ये कि वो ये चाहते हैं कि सबका ध्यान केवल उनपर ही रहे। ऐसे लोगों को आप इनकी एक्टिविटी से पहचान सकते हैं जैसे इनके स्टेट्स अपडेट (आज मेरा मन नहीं लग रहा, बहुत उदास हूं) इस तरह के स्टेट्स डालते हैं ये लोग। और लोग इन स्टेट्स पर कमेंट भी करते हैं जैसे क्या हुआ, क्यों उदास हो आदि। हम तो आपको यही सलाह देंगे कि ऐसे लोगों से जितना हो सकें, दूर ही रहें।

School Trick

2- कुछ लोग अपने स्कूल के रिश्ते खोजते हुए मिल जाते हैं। हो न हो आपके पास भी कभी न कभी ऐसे इंसान का मैसेज जरुर आया होगा कि “अरे पहचाना मुझे? हम एक ही स्कूल में थे?” याद न आते हुए भी कभी-कभी आप भी कह देते होंगे कि “हां मैंने पहचान लिया”। न चाहते हुए भी ऐसे लोग सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर आप इस व्यक्ति से कब और कहां मिले थे।

Quoteholic

3- क्या आपके साथ कभी हुआ है कि आपने अपना फेसबुक खोला हो और आपके किसी दोस्त के पोस्ट से आपकी पूरी न्यूज फीड भर गई हो। भई ऐसा एक दोस्त हर किसी की आईडी में मिल ही जाता है। कुछ लोगों को Quotes पोस्ट शेयर करने का शौक होता है। चाहे आप उन स्टेट्स से इरीटेट ही क्यों न हो जाएं।

पढ़े, फेसबुक पर ऐसे करें खुद को अनब्लॉक

Over Sharer

4- और तो और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मिनट मिनट की डिटेल फेसबुक पर पोस्ट करते हैं। वो कब खाना खा रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कहां घूम रहे हैं, क्यों घूम रहे हैं आदि। ऐसे लोगों को अपनी आईडी में रखना कितना सही है और कितना गलत ये आप खुद ही समझ सकते हैं।

Left-over

5- इन सब के अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके साथ आपकी ढेर सारी यादें जुड़ी होती हैं। लेकिन जिस दोस्ती के रिश्ते में सिर्फ यादें ही रह गईं हो उन दोस्तों को भी आपके गुडबाय कह देना चाहिए। उनको जाने देना आसान तो नहीं है लेकिन उन्हें आगे बढ़ता देख अगर आपको परेशानी हो रही है तो आपको उन्हें गुडबाय कह देना चाहिए।

ये ऐसे पांच दोस्त हैं जिन्हें फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में रखना 'GOOD FOR NOTHING' है।