भूल से भी न करें ये, वरना आप भी हो जाएंगे फेसबुक पर ब्लॉक
आज के समय में हर कोई फेसबुक चलाता है, पोस्ट भी शेयर किए जाते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हर पोस्ट को शेयर करना आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकता है
आज के समय में हर कोई फेसबुक चलाता है, पोस्ट भी शेयर किए जाते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हर पोस्ट को शेयर करना आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकता है। यहां तक की आपकी प्रोफाइल भी ब्लॉक हो सकती है। आपको बता दें कि कई लोग ऐसे हैं भी जिनकी प्रोफाइल ब्लॉक की जा चुकी है और वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने बिना सोचे समझे कुछ ऐसे पोस्ट शेयर कर दिए थे।
पढ़े, फेसबुक लाया ऑफिस फ्रेंडली 'फेसबुक ऐट वर्क' वर्जन
1- फेसबुक पर हर कोई किसी न किसी ग्रुप से जुड़ा हुआ है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो कई ग्रुप्स के एक साथ एडमिन हैं। ऐसे में अगर आप 200 से ज्यादा ग्रुप ज्वॉइन कर लेते हैं तो आपको ब्लॉक किया जा सकता है।
2- अगर आप फेसबुक पर कोई हेट स्पीच शेयर कर रहे हैं जिससे किसी व्यक्ति विशेष या समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं तो आपको फेसबुक से ब्लॉक किया जा सकता है।
3- जिन्हें मैसेजेज भेजने की आदत होती है उन्हें ये पता ही नहीं चलता है कि उन्होंने एक ही पोस्ट या मैसेज कितनी बार सेंड किया है। आपको बता दे कि 300 से ज्यादा बार अगर आप एक ही मैसेज को पोस्ट कर रहे हैं तो आपको ब्लॉक किया जा सकता है।
पढ़े, जानिए आखिर क्यों आपको फेसबुक पर किया जाता है ब्लॉक/अनफ्रेंड
4- फेसबुक पर जब आप अकाउंट बनाते हैं तो कुछ इंर्फोमेशन मांगी जाती है। अगर आपने अपनी कोई भी जानकारी गलत दी है तो आपको ये काफी भारी पड़ सकता है। इसके लिए आपकी फेसबुक को ब्लॉक किया जा सकता है।
5- अगर आपको लोगों को बेवजह poke करने का शौक है तो ध्यान रखिएगा कि इससे आपकी प्रोफाइल ब्लॉक की जा सकती है।
6- अगर आप कोई ऐसा कन्टेंट पोस्ट करते हैं जिसमें इलीगल ड्रग यूज करते दिखाया गया है तो भी आपकी प्रोफाइल ब्लॉक की जा सकती है।
7- इसके साथ ही हिंसात्मक कन्टेंट पोस्ट करने पर भी आपकी आईडी पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं।
8- अगर आपको ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने का शौक है तो जरा संभलकर, फेसबुक पर 5000 से ज्यादा दोस्त बनाने पर प्रोफाइल ब्लॉक होने का खतरा है।