Move to Jagran APP

केवल भारतीय यूजर्स के लिए Facebook लाया नया टूल, जानें इसके बारे में

फेसबुक ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया टूल पेश किया है जिसके तहत प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 23 Jun 2017 02:56 PM (IST)
Hero Image
केवल भारतीय यूजर्स के लिए Facebook लाया नया टूल, जानें इसके बारे में

नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया पर फोटोज का दुरुपयोग होने की कई शिकायतें सामने आई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए भारत में एक नया टूल पेश किया है। इसके जरिए प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकता है। ज्यादातर लोग फेसबुक पर अपने दोस्तों को फोटोज के माध्यम से ही ढूंढते हैं। क्योंकि एक नाम के कई व्यक्ति फेसबुक पर मौजूद हैं, ऐसे में नाम से किसी को ढूंढना संभव नहीं है। लेकिन कई यूजर्स हैं जो फेसबुक पर फोटो लगाना सुरक्षित नहीं मानते हैं।

क्या है फेसबुक का कहना?

नई दिल्ली के सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के साथ कई संगठनों ने मिलकर इस परेशानी से निजात पाने के लिए एक टूल बनाया है। फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमान ने कहा, "हम नए टूल शुरू कर रहे हैं जो भारत में लोगों को इस संदर्भ में अधिक नियंत्रण देगा कि प्रोफाइल पिक्चर कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है। इसके साथ हम वे रास्ते भी तलाश रहे हैं जिनके जरिए लोग प्रोफाइल पिक्चर के साथ आसानी से डिजाइन जोड़ सकते हैं। इसे हमारे शोध ने दुरुपयोग रोकने में मददगार पाया गया है"।

फेसबुक की मानें तो इस टूल को बाकी के देशों में जल्द ही पेश किए जाएगा। यह टूल यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर को सुरक्षित करेगा जिससे फोटोज का दुरुपयोग न हो पाए।

इससे पहले फेसबुक ने दो नए फीचर्स लॉन्च करने बात कही थी। ये फीचर फेसबुक लाइव के तहत इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इससे यूजर्स को लाइव ब्रॉडकास्ट से कनेक्ट होने में आसानी होगी। फिलहाल फेसबुक इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और इस साल के आखिरी तक इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

व्हाट्सएप पर जल्द शेयर कर पाएंगे किसी भी फॉर्मेट की फाइल

व्हाट्सएप सहित सारे मैसेजिंग एप एक ही विंडो में रहेंगे, काम का है यह टूल

अपने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन में कैसे दें bokeh इफैक्ट, जानिए