फेसबुक भारत में देगा फ्री इंटरनेट, पिछड़े इलाको में होगी सुविधा मुहैया
सोशल नेटवर्किंग फेसबुक ने अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए भारत की तरफ रुख किया है। कंपनी पिछड़े इलाकों और गांवों में इंटरनेट की सुविधा मुहैया करना चाहती है
नई दिल्ली। फेसबुक ने अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए भारत की तरफ रुख किया है। कंपनी पिछड़े इलाकों और गांवों में इंटरनेट की सुविधा मुहैया करना चाहती है। इसका सीधा मतलब ये है कि कंपनी गांव के लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल सिखाना चाहती है। खबरों की मानें तो फेसबुक ने भारत की दूरसंचार कंपनियों से इस मामले पर बात करना शुरु कर दी है। आपको बता दें कि एक ड्रोन के जरिए फेसबुक ने दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट मुहैया कराने की योजना बनाई थी, जिसके लिए जून में फेसबुक ने अपना ओपन सेल्यूलर लांच किया था। इस ड्रोन का नाम एक्वीला है।
इस मामले पर फेसबुक के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने को लेकर कंपनी ने बात शुरु कर दी है। अब देखना ये है कि लोग इसमें कितनी रुचि दिखाते हैं। फेसबुक ने पूरी दुनिया को इंटरनेट से जोड़ने के लिए ओपेन सेल्युलर लॉन्च किया था। फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा था कि उन जगहों पर इंटरनेट पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है, जहां चार सौ करोड़ से ज्यादा लोगों के पास बेसिक इंटरनेट भी नहीं है।
क्या है ओपेन सेल्युलर?
ये एक ओपन सिस्टम है, जिसके माध्यम से ऐसे इलाकों में भी आसानी से इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा जहां इंटरनेट की पहुंच अभी आसान नहीं है। ये दिखने में जूते के डिब्बे की तरह है। ये सिस्टम 10 किलोमीटर की सीमा के अंदर 1500 लोगों को इंटरनेट उपलब्ध कराएगा।
इससे पहले भी फेसबुक ने इस मुहिम को शुरु किया था, लेकिन नेट न्यूट्रैलिटी नियम के उल्लंघन के चलते इसे भारत में रोक दिया था। ऐसे में फेसबुक का यह कदम भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े,
अकाउंट हैक होने से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 टिप्स
ट्विटर इंडिया प्रमुख ऋषि जेटली का इस्तीफा
फेसबुक लाया ये मजेदार अपडेट, एक क्लिक में कर पाएंगे वॉयस और वीडियो कॉलिंग