फेसबुक बताएगा फ्री वाइफाइ का पता
सोशल साइट फेसबुक अपने फीचर्स को हर दिन बेहतर बना रही है। इसी क्रम में यूजर्स की सहुलियत के लिए इसमें एक और आकर्षक फीचर जोड़ा गया है
नई दिल्ली। सोशल साइट फेसबुक अपने फीचर्स को हर दिन बेहतर बना रही है। इसी क्रम में यूजर्स की सहुलियत के लिए इसमें एक और आकर्षक फीचर जोड़ा गया है। वाइ-फाइ डिस्कवरी नाम के इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने आस-पास मौजूद फ्री और पब्लिक वाइ-फाइ की लोकेशन पता लगा सकेंगे। खासतौर पर यात्रा करने वाले लोग को इससे सबसे अधिक फायदा होगा।
महंगे मोबाइल डाटा से मुक्ति:एक जीबी मोबाइल 3जी डाटा के लिए यूजर्स को आमतौर पर 100 से 150 रुपये चुकाने पड़ते हैं। वाइ-फाइ डिस्कवरी का इस्तेमाल करके लोग डाटा प्लान पर होने वाले खर्च को कम कर सकेंगे।
लोकेशन तक पहुंचाएगा:
फेसबुक का यह नया फीचर न सिर्फ फ्री वाइ-फाइ की लोकेशन बताएगा बल्कि यहां तक पहुंचने में यूजर को कितना वक्त लगेगा ये भी बताएगा।
आसान है इस्तेमाल:
- अपना फेसबुक एप अपडेट करें
- मेन्यू विकल्प में जाकर "इनेबल फाइंड वाइ-फाइ" पर ऑप्शन को चुनें
- इस ऑप्शन में जाकर फीचर को शुरू करने का बटन क्लिक करें
- इसके बाद फेसबुक आपको आसपास के पब्लिक हॉटस्पॉट या फ्री वाइ-फाइ की लोकेशन बताने लगेगा