Move to Jagran APP

फेसबुक बताएगा आपके फ्रेंड का लोकेशन

फेसबुक यूजर्स अब यह जान सकते हैं कि उनके कौन से दोस्त आस-पास हैं। कंपनी ने फीचर अभी अमेरिका के लिए दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर बाकी जगहों के लिए जल्द ही दिया जाएगा। केवल वही लोग अपने फेसबुक दोस्तों के आस-पास होने के बारे में जान सकेंगे, जो नियरबाई फ्रेंड्स नाम के इस टूल को ऑन करेंगे।

By Edited By: Updated: Fri, 18 Apr 2014 04:08 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। फेसबुक यूजर्स अब यह जान सकते हैं कि उनके कौन से दोस्त आस-पास हैं। कंपनी ने फीचर अभी अमेरिका के लिए दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर बाकी जगहों के लिए जल्द ही दिया जाएगा। केवल वही लोग अपने फेसबुक दोस्तों के आस-पास होने के बारे में जान सकेंगे, जो नियरबाई फ्रेंड्स नाम के इस टूल को ऑन करेंगे।

आप उनके नजदीक हैं

इस फीचर में स्मार्टफोन के जीपीएस सिस्टम के बेस पर फेसबुक दोस्तों का लोकेशन पता लगाया जाता है। यह फीचर दोस्तों को आपके मौजूद रहने की जगह के बारे में नहीं बताता, यह बस इतना बताता है कि आप उनके नजदीक हैं, जैसे यह बताएगा कि उनके एक किलोमीटर के दायरे में है। अगर आप चाहते हैं, तो आप किसी खास दोस्त से अपना ठीक-ठीक लोकेशन शेयर कर सकते हैं। उस वक्त दोस्त यह देख सकेगा कि आप कहां पर हैं। वैसे तो ठीक-ठीक लोकेशन की जानकारी केवल एक घंटे तक शेयर की जाएगी, हालांकि आप इसे बढ़ा-घटा सकते हैं। नियरबाई फ्रेंड्स फीचर बाई डिफॉल्ट ऑफ रहेगा, इसलिए आपको इस बारे में डरने की जरूरत नहीं है कि फेसबुक के दोस्त आपके मौजूद होने की जगह के बारे में जान जाएंगे। यह फीचर 18 साल से कम उम्र वालों को नहीं दिया जाएगा।

पढ़ें: फेसबुक प्रोफाइल बता सकती है आप नौकरी के लायक हैं या नहीं

पढ़ें: निजता का ध्यान रखें फेसबुक पर