फेसबुक लाया ये मजेदार अपडेट, एक क्लिक में कर पाएंगे वॉयस और वीडियो कॉलिंग
फेसबुक ने अपने मैसेंजर और साथ ही साथ व्हाट्सएप की विंडोज 10 एप में एक बड़ा अपडेट किया है। विंडोज 10 की फेसबुक और व्हाट्सएप एप में यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉलिंग का मजा उठा पाएंगे
नई दिल्ली। फेसबुक ने अपने मैसेंजर और साथ ही साथ व्हाट्सएप की विंडोज 10 एप में एक बड़ा अपडेट किया है। विंडोज 10 की फेसबुक और व्हाट्सएप एप में यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉलिंग का मजा उठा पाएंगे। जी हां, अब यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए ब्राउजर ओपन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स को डेस्कटॉप एप के राइट कॉर्नर में फोन आईकन दिखाई देगा जिसके जरिए वो कॉल कर पाएंगे। जिसे आप कॉल करना चाहते हैं अगर वो एक्टिव है तो उसके नाम के आगे ग्रीन लाइट होगी। आप महज उसपर टैप कर कॉल कनेक्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक ने ये फीचर पिछले हफ्ते ही शुरु किया है।
इस अपडेट से पहले फेसबुक ने विंडोज 10 में यूजर्स को लाइव ब्रॉडकास्ट रिकॉर्ड और शेयर करने की सुविधा दी थी। कॉलिंग फीचर अभी महज कुछ विंडो 10 डिवाइस में है। इसी बीच व्हाट्सएप ने भी विंडोज के लिए अपनी नई एप रिलीज कर दी है। जिसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इन अपडेट्स में एनिमेटेड gifs को शेयर करना और शेयर इमेज को ब्राउज करना शामिल है। फिलहाल ये सिर्फ एक बीटा वर्जन है लेकिन जल्द ही इसे पूरी तरह से लांच कर दिया जाएगा। जिससे यूजर्स इन सुविधा का फायदा उठा पाएं।
आपको बता दें कि VoIP कॉलिंग फेसबुक मैसेजर का एक काफी अच्छा फीचर है। कंपनी ने बताया है कि जुलाई में 10 फीसदी VoIP कॉलिंग फेसबुक मैसेंजर से की गई हैं।
यह भी पढ़े,
सावधान! कल फेसबुक आपकी सभी प्राइवेट फोटोज को कर देगा सार्वजनिक
अब सोशल मीडिया पर दिल खोलकर रख सकते हैं अपनी राय, मिलेगा आपके स्टेट्स पर बीमा कवर
अब यूजर्स फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेच सकेंगे अपना पुराना सामान