Move to Jagran APP

फेसबुक ने भारत में बंद किया ‘फ्री बेसिक्‍स’

फेसबुक की सर्विस फ्री बेसिक्‍स को भारत में बंद कर दिया गया है पर यह दुनिया के अन्‍य 30 देशों में जारी है।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 11 Feb 2016 01:35 PM (IST)
Hero Image

फेसबुक ने अपने विवादित फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट को भारत में बंद कर दिया है। यह फैसला भारत के ट्राइ के निर्णय देने के बाद आयी है, इस निर्णय के अनुसार- कोई सेवा प्रदाता इंटरनेट की सामग्री के आधार पर ग्राहकों के लिए डाटा की दरें अलग-अलग नहीं रख सकता । ट्राई ने इसके खिलाफ जुर्माने का प्रावधान भी किया है। इससे सभी इंटरनेट वेबसाइट तक समान पहुंच होगी।

फेसबुक प्रवक्ता ने कहा,’भारत में लोगों के लिए फ्री बेसिक्स नहीं रहेगा।‘ हाल ही में ट्राई ने फेसबुक की मुहिम को तगड़ा झटका देते हुए इंटरनेट कंपनियों को अलग-अलग दामों पर सेवाएं मुहैया कराने की इजाजत नहीं दी थी और ऐसे में फेसबुक एक पेड प्लेटफॉर्म में बदल गया था।

भारत में बंद होने जाने के बाद भी फेसबुक की फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट दुनिया के 30 देशों में जारी रहेगी।