Move to Jagran APP

जानें फेसबुक पर आने वाली यह आम समस्याएं और उनका निदान

फेसबुक उपयोग के दौरान कई अन्य समस्याएं भी आती हैं। जैसे नोटिफिकेशन न मिलना, आपका प्रोफाइल किसी दूसरे पेज पर कैसा दिख रहा है और डाटा बैकअप इत्यादि। इस पोस्ट में हमने फेसबुक की ऐसी ही साधारण समस्याओं का जिक्र किया है और उनका निदान बताया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2015 02:23 PM (IST)

आज फेसबुक सिर्फ दोस्तों और परिवार से जुड़ने का माध्यम नहीं है बल्कि यह एक ऐसा जरिया बन गया है जहां आपकी कई निजी जानकारियां भी उपलब्ध होती हैं। ऐसे में इस अकाउंट के हैक होने या सूचनाओं के गलत हाथो में चले जाने का भी खतरा बना होता है। इसलिए जरूरी है कि आप थोड़ा सजग हो कर इसका उपयोग करें। पासवर्ड बदलना और ईमेल आईडी बदलना तो साधारण फीचर्स हैं। इनके अलावा भी कई अन्य आॅप्शन हैं जिनके माध्यम से आप अपने फेसबुक अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं।
वहीं फेसबुक उपयोग के दौरान कई अन्य समस्याएं भी आती हैं। जैसे नोटिफिकेशन न मिलना, आपका प्रोफाइल किसी दूसरे पेज पर कैसा दिख रहा है और डाटा बैकअप इत्यादि।
इस पोस्ट में हमने फेसबुक की ऐसी ही साधारण समस्याओं का जिक्र किया है और उनका निदान बताया है:

पढ़ें, आपके पसंदीदा प्रोडक्ट की कीमत कम होते ही गूगल नाउ देगा जानकारी

1.नोटिफिकेशन न मिलना
फेसबुक उपयोग के दौरान अक्सर आपको लगता है कि कुछ नोटिफिकेशन आपको नहीं मिल रहे हैं। आपके दोस्त अपडेट कर रहे हैं लेकिन आपके फेसबुक वॉल पर वह दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में आप क्लोज फ्रेंड का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले फ्रेंड्स टैब में जाना है। यहां फ्रैंड्स टैब पर दिए गए ऐरो पर क्लिक करें और वहां क्लोज फ्रेंड्स का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर दें। इसके बाद आपको उस फ्रेंड से नोटिफिकेशन मिलने लगेंगे।

2.जानें कहां से हुआ है आपका अकाउंट लॉगइन
फेसबुक उपयोग के दौरान अक्सर आपको शक होता है कि किसी ने आपका फेसबुक अकाउंट खोला है। ऐसे में आप यह देख सकते हैं कि कहां से इसे लॉगइन किया गया है। फेसबुक में व्हेयर आर यू लॉग्ड इन का विकल्प दिया होता है। यहां से आप फेसबुक की लॉगिन एक्टिविटी को देखने के अलावा दूसरे सभी सेशन को लॉगआउट भी कर सकते हैं।
व्हेयर आर यू लॉग्ड इन का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी में मिलेगा। यहां से देखा जा सकता है कि किसी पीसी पर किस वक्त आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन किया गया है।

पढ़ें, फेसबुक ने लाइव ब्रॉडकास्ट नाम से शुरू की नई सर्विस

3. सेव लिंक
फेसबुक के कई पोस्ट आप देखते हैं। परंतु कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जिन्हें बाद में पढ़ने का सोच छोड़ देते हैं। परंतु कुछ ही समय में वह पोस्ट इतना पीछे चल जाता है कि आप उसे ढूढ़ने की कोशिश करते हैं लेकिन वह मिल नहीं पाता। ऐसे मे उस पोस्ट को आप अपने फेसबुक में ही सेव कर सकते हैं।
किसी भी पोस्ट के उपर ही एक ऐरो बना होगा। वहां क्लिक करते ही सेव लिंक का विकल्प आ जाएगा। उसे क्लिक कर आप उस पोस्ट को सेव कर सकते हैं। यह पोस्ट आपको फेसबुक होम में बाईं ओर सेव के सेक्शन में मिलेगा। जब जी चाहे इसे क्लिक कर पढ़ सकते हैं।