नहीं जानते दूसरी भाषाएं फिर भी 45 भाषाओँ में कर पाएंगे फेसबुक पर बात, जाने कैसे
फेसबुक पर हर देश और हर भाषा के व्यक्ति मौजूद हैं। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो किसी को दोस्त बनाने में हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें दूसरे व्यक्ति की भाषा नहीं आती
फेसबुक पर हर देश और हर भाषा के व्यक्ति मौजूद हैं। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो किसी को दोस्त बनाने में हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें दूसरे व्यक्ति की भाषा नहीं आती। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कभी। अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। जी हां, फेसबुक भाषाओं का बंधन तोड़ने जा रहा है जिसके तहत फेसबुक का नया एप मल्टीलिंगुअल कंपोजर भाषाओं को ट्रांसलेट करेगा। आपको बता दें कि ये एप आपकी भाषा में पोस्ट किए गए टेक्स्ट को आपके दोस्त की भाषा में उसके पास पहुंचाएगा। आपको बता दें कि ये एप 45 भाषाओं पर काम करता है।
पढ़े, बोरिंग मैसेजिंग से पाएं छुटकारा, जरा आप भी ट्राय कीजिए फेसबुक मैसेंजर के छुपे हुए फीचर्स
फेसबुक की टीम ने बताया कि इस एप के जरिए लोग अलग-अलग भाषाओं में जानकारियों को साझा कर पाएंगे। हम फेसबुक से जुड़ने में आड़े आने वाले भाषाई अवरोधों को दूर करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
क्या है मल्टीलिंगुअल कंपोजर?
इसके जरिए आप अपनी पोस्ट को किसी भी भाषा में लिख सकते हैं जिसके बाद जिस व्यक्ति को आप मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी भाषा को चुन सकते हैं और मैसेज पोस्ट कर सकते हैं। ये एप फिलहाल यूजर के टेस्ट के लिए शुरु की गई है जिसके लिए यूजर अकाउंट सेटिंग में language section में जाकर मल्टीलिंगुअल कंपोजर को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल ये डेस्कटॉप के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जो मैसेज रीसीव कर रहा है वो इस मैसेज को एप पर भी देख सकता है।