Move to Jagran APP

फेसबुक लाएगी अपनी वीडियो चैट सर्विस

स्नैपचैट को खरीदने में नाकाम रहने के बाद फेसबुक अपनी खुद की वीडियो चैट सíवस डेवलप करने पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इसका नाम 'स्लिंगशॉट' रखा है।

By Edited By: Updated: Mon, 19 May 2014 04:57 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। स्नैपचैट को खरीदने में नाकाम रहने के बाद फेसबुक अपनी खुद की वीडियो चैट सíवस डेवलप करने पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इसका नाम 'स्लिंगशॉट' रखा है।

स्लिंगशॉट एप के जरिए कंपनी यूजर्स को फोटो या वीडियो भेजने की सुविधा देगी। किसी एक कांटैक्ट को भेजे गए फोटो या वीडियो को डिलीट होने से पहले सिर्फ एक बार देखा जा सकेगा।

वर्ष 2012 में फेसबुक ने स्नैपचैट के मुकाबले 'पोक' नाम से सíवस लांच की थी, लेकिन यह यूजर्स, खास तौर पर युवाओं के बीच लोकप्रिय नहीं हो पाई।

हाल में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल युवा यूजर्स फेसबुक के मुकाबले स्नैपचैट पर ज्यादा फोटो-वीडियो अपलोड करते हैं। स्नैपचैट पर हर रोज करीब 40 करोड़ फोटो-वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जबकि फेसबुक पर यह संख्या 35 करोड़ ही है।

गौरतलब है कि फेसबुक ने स्नैपचैट को 3 अरब डॉलर में खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई।

पढ़ें: अब बिना सिग्नल के चैट

पढ़ें: वीचैट पर 1 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज