फेसबुक की COO ने चैरिटी के लिए दिया 31 मिलियन डॉलर
चैरिटी के लिए फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग ने 31 मिलियन डॉलर देने का निर्णय लिया है।
By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 15 Jan 2016 03:20 PM (IST)
न्यू यार्क। फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग ने चैरिटी के लिए फेसबुक स्टॉक में 31 मिलियन डॉलर देने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह कदम अपने बॉस मार्क जुकरबर्ग के कंपनी शेयर्स के 99 प्रतिशत दान देने के निर्णय के बाद उठाया है। सिक्योरिटीज व एक्सचेंज कमीशन डॉक्युमेंट के अनुसार, ‘46 वर्षीय सैंडरबर्ग ने विभिन्न चैरिटी के लिए फेसबुक स्टॉक के 290,000 शेयर्स दान देने की बात कही जिसका मार्केट वैल्यू करीब 31 मिलियन डॉलर है।‘
ये शेयर्स अब शेरिल सैंडबर्ग के परोपकार फंड में डाल दिए गए हैं। इसमें से अधिकतम शेयर उन खातों में जाएंगे जिसे पहले सैंडबर्ग ने सपोर्ट किया है। उन्होंने वर्कप्लेस पर महलाओं के समर्थन के लिए Lean In जैसे महिला सशक्तिकरण ग्रुप्स को भी धन मुहैया कराया है। सैंडबर्ग गरीबी उन्मूलन व शिक्षा संबंधित ग्रुप्स के लिए भी योजनाएं बना रही हैं। वर्ष 2014 में सैंडबर्ग ने Giving Pledge पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत धनी लोगों को अपने संपत्ति का अधिकतम हिस्सा दान देना होगा। 31 दिसंबर को फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने पहले बच्चे के जन्म के अवसर पर पत्नी के साथ यह घोषणा की कि अपने कंपनी शेयर्स का 99 प्रतिशत वे दान कर देंगे जिसका मार्केट वैल्यू 45 बिलियन है।